राजनांदगांव

लंबित प्रकरणों का करें जल्द निराकरण
14-Feb-2024 2:11 PM
लंबित प्रकरणों का करें जल्द निराकरण

राजनांदगांव, 14 फरवरी। खैरागढ़ जिले के एसपी ने क्राईम बैठक लेकर अपराध नियंत्रण एवं लंबित मामलों की गहनता से 
समीक्षा की। 
मिली जानकारी के अनुसार 13 फरवरी को केसीजी जिले के पुलिस कप्तान त्रिलोक बंसल द्वारा अति. पुलिस अधीक्षक नेहा पांडेय, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी खैरागढ़ लालचंद मोहले व पुलिस अनुविभागीय अधिकारी गंडई प्रशांत खांडे की उपस्थिति में जिले के थाना व चौकी प्रभारियों की बैठक लेकर  अपराध नियत्रंण एवं लंबित मामलों की गहनता से समीक्षा की गई। अपराध रोकने एवं असामाजिक गतिविधियों पर नियत्रंण हेतु सख्त दिशा-निर्देश दिया गया।  अधिक से अधिक प्रतिबंधात्मक कार्रवाई करने एवं समंस/वारंटो की तमीली पर विशेष बल दिया गया। साथ ही थानों में लंबित अपराध,  मर्ग एवं शिकायतों के शीघ्र निराकरण के लिए हिदायत दी। वहीं थानों में दर्ज  गुम इंसान के प्रकरणों में गंभीरता से जांच कर गुम इंसानो की पता तलाश करने निर्देशित किया गया। 
 


अन्य पोस्ट