राजनांदगांव

ट्रेन की चपेट में आधा दर्जन मवेशी मरे
14-Feb-2024 1:24 PM
ट्रेन की चपेट में आधा दर्जन मवेशी मरे

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 

राजनांदगांव, 14 फरवरी। दुर्ग रेललाईन पर स्थित जोरातराई-मनगटा क्रांसिग में मंगलवार शाम को एक ट्रेन की चपेट में आने से आधा दर्जन मवेशियों की मौत हो गई है। 
मवेशियों की मौत की सूचना मिलने के बाद पूर्व सरपंच धनेन्द्र साहू ने सोमनी थाना को सूचित किया। वहीं श्री साहू ने अपने बेटों और ग्रामीणों सहयोग से रेल्वे ट्रेक से मृत गायों के शव को हटाया। इसके बाद जेसीबी की मदद से  गायों को गड्डे में दफन कर  दिया।

मिली जानकारी के अनुसार गायों की मौत की खबर पूर्व सरपंच को भी काफी देर से मिली। अंदाजा लगाया जा रहा है कि तेज रफ्तार में मवेशी ट्रेनों के नीचे आ गए। इधर मृत मवेशियों के मालिकों  की पहचान नहीं हो पाई है।

स्थानीय आरपीएफ के प्रभारी प्रशांत अल्डक ने कहा कि हादसे की जानकारी नही है। फिर भी पता लगाकर उचित कार्रवाई करेगें। 
 


अन्य पोस्ट