राजनांदगांव

चाकू लेकर डराने-धमकाने वाला पकड़ाया
12-Feb-2024 3:52 PM
चाकू लेकर डराने-धमकाने वाला पकड़ाया

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 12 फरवरी।
शहर के तुलसीपुर रेल्वे फाटक के पास चाकू लेकर लोगों को डराने-धमकाने वाले व्यक्ति को पुलिस ने सूचना के बाद पकडक़र कार्रवाई की। पुलिस ने आरोपी के पास से एक लोहे का जंग लगा धारदार चाकू जब्त किया। पुलिस ने आरोपी के विरूद्ध आम्र्स एक्ट के तहत कार्रवाई की।

मिली जानकारी के अनुसार एसपी मोहित गर्ग के निर्देश एवं  अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा तथा नगर पुलिस अधीक्षक अमित पटेल के मार्गदर्शन एवं कोतवाली थाना प्रभारी निरीक्षक एमन साहू के नेतृृत्व में असामाजिक तत्वों एवं अवैध शराब बिक्री करने वालों के विरूद्व चलाए जा रहे अभियान के तहत  11 फरवरी को मुखबीर से सूचना मिली कि किशन साहू उर्फ झिल्ली दादा नामक व्यक्ति तुलसीपुर रेल्वे फाटक के पास अपने हाथ में चाकू लेकर लोगों को डरा-धमका रहा है, आसपास के लोग दहशत में है। 

सूचना पर तत्काल मौका में पहुंचकर घेराबंदी कर पकड़ा गया। नाम-पता पूछने पर अपना नाम व पता किशन साहू उर्फ झिल्ली दादा 18 वर्ष निवासी  शेरे पंजाब गली तुलसीपुर बताया। जिसके कब्जे से एक लोहे का जंग लगा धारदार चाकू जब्त कर कब्जा पुलिस लिया गया। 

आरोपी के विरूद्व आम्र्स एक्ट के तहत पर्याप्त अपराध सबूत पाए जाने से आरोपी के विरूद्ध  थाना कोतवाली राजनांदगांव में अपराध क्रमांक 98/23 धारा 25, 27 आम्र्स एक्ट कायम कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर न्यायालय में पेश किया गया। आरोपी का जेल वारंट प्राप्त होने पर जिला जेल राजनंादगांव में दाखिल किया गया।


अन्य पोस्ट