राजनांदगांव

राजनांदगांव, 12 फरवरी। पूर्व सांसद अभिषेक सिंह ने रविवार को मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का विशेष रूप से आभार व्यक्त करते कहा कि नालंदा परिसर की तरह राजनांदगांव में भी ऑक्सी रीडिंग जोन का निर्माण किया जाएगा। जिससे यूपीएससी, पीएससी परीक्षा की तैयारी कर रहे एवं अन्य प्रतियोगिकी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों को उच्च स्तर की पढ़ाई में बहुत मदद मिलेगी।
मीडिया सेल के अनुसार सुशासन दिवस पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने रायपुर नालंदा परिसर में भूतपूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की कृतित्व एवं व्यक्तित्व पर बनी प्रदर्शनी का अवलोकन करते इसकी घोषणा की कि राजनांदगांव में भी नालंदा परिसर की तरह रीडिंग जोन का निर्माण किया जाएगा।
पूर्व सांसद अभिषेक सिंह ने कहा कि राजनंदगांव संस्कारधारी नगरी है और यहां के छात्र छात्रों को नालंदा परिसर के निर्माण से पढ़ाई में सुविधा मिलेगी और उनका रिजल्ट बेहतर होगा। उन्होंने कहा कि राजनांदगांव के साथ विगत 5 वर्षों में भूपेश सरकार ने जो उपेक्षा की थी, उसकी भरपाई करते राजनांदगांव को पुन: ऊंचाइयों की ओर ले जाने हेतु वह हर संभव प्रयास करते रहेंगे।