राजनांदगांव

8 संदिग्धों से पूछताछ, 2 के विरूद्ध की कार्रवाई
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 12 फरवरी। राजनांदगांव पुलिस के 70 अधिकारी-कर्मचारियों ने 11 फरवरी को सुबह 6 बजे पेंड्री स्थित अटल आवास कालोनी राजनांदगांव में दबिश देकर असामाजिक तत्वों के विरूद्ध कसावट लाने के लिए अभियान चलाया। अभियान के दौरान अटल आवास कालोनी के संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ किया गया। साथ ही 8 संदिग्ध व्यक्तियों को लालबाग थाना लाकर पूछताछ कर 2 व्यक्तियों के विरूद्ध प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई। वहीं पुलिस टीम ने आपराधिक तत्वों को अपराधों से दूर रहकर शांतिपूर्वक जीवनयापन करने की समझाईश दी।
मिली जानकारी के अनुसार 11 फरवरी को एसपी मोहित गर्ग के निर्देशन पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा के मार्गदर्शन पर अटल आवास कालोनी राजनांदगांव में असामाजिक लोगों के विरूद्ध चेकिंग अभियान चलाया गया। बताया गया कि पुलिस को अटल आवासों में निवासरत आपराधिक तत्वों व संदिग्ध व्यक्तियों के विरूद्ध लगातार शिकायतें मिल रही थी। 11 फरवरी को सुबह 6 बजे नगर पुलिस अधीक्षक अमित पटेल के नेतृत्व में थाना कोतवाली, थाना लालबाग, थाना बसंतपुर, ओपी चिखली, ओपी तुमड़ीबोड, ओपी सुरगी प्रभारियों एवं रक्षित निरीक्षक की टीम द्वारा अपने दल-बल के साथ करीब 70 अधिकारी-कर्मचारियों की संयुक्त टीम द्वारा पेंड्री स्थित अटल आवास कालोनी में चेकिंग अभियान चलाया गया।
अभियान के दौरान अटल आवास के मकानों में निवासरत व्यक्तियों व किरायेदारों की तस्दीक कर किरायेदारों व बाहरी व्यक्तियों का सत्यापन कराने, जिन व्यक्तियों द्वारा अपने मकानों को किराये में दिया गया है, उनको थाना लालबाग में किराये में रहने का फार्म जमा करने व जानकारी देने के साथ ही बाहरी व्यक्तियों का थानों में मुसाफिर रिपोर्ट दर्ज कराने समझाईश दी गई। साथ ही आपराधिक तत्वों को अपराधों से दूर रहकर शांतिपूर्वक जीवनयापन करने की भी समझाईश दी गई।
8 संदिग्ध व्यक्तियों को लालबाग थाना लाकर पूछताछ कर 02 व्यक्ति जया नेताम उर्फ जय (19) एवं जेठू उर्फ दुर्देशी निषाद (32) के विरूद्ध प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई। पुलिस ने कहा कि जो भी बाहरी व्यक्ति आवासों में निवासरत हैं, यदि संदिग्ध प्रतीत होते है अथवा अपराधों में संलिप्त रहते है, ऐसे व्यक्तियों की सूचना पुलिस को देने कहा गया। सूचना देने वाले व्यक्ति का नाम पुलिस द्वारा गोपनीय रखा जाएगा बताया गया।