राजनांदगांव

योजना का लाभ लेने वार्डवासियों ने लिया आवेदन
10-Feb-2024 1:57 PM
योजना का लाभ लेने वार्डवासियों ने लिया आवेदन

राजनांदगांव, 10 फरवरी। भारत सरकार की योजनाओं से नागरिकों को जागरूक करने एवं शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ देने के उद्देश्य से निकली द्वितीय चरण की विकसित भारत संकल्प यात्रा गुरुवार दोपहर ठा.प्यारेलाल स्कूल मैदान पहुंची।  शिविर के माध्यम से लोगों को केन्द्र सरकार की योजनाओं का लाभ देने विभिन्न विभाग की स्टाल लगाई गई।  शिविर का शुभारंभ पार्षद शिव वर्मा व टोपेन्द्र सिंह वर्मा सहित उपस्थित अतिथियों ने फीता काटकर छत्तीसगढ़ महतारी के तैलचित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्जवलित कर किया एवं उपस्थितजनों को विकसित भारत के लिए संकल्प दिलाई।

इस अवसर पर नेता प्रतिपक्ष श्री यदु व पार्षद श्री वर्मा ने कहा कि गत् माह वार्डो में केन्द्र सरकार की योजनाओं की नागरिकों को जानकारी व लाभ देने 4 दिनों तक शिविर लगाया गया और आज से द्वितीय चरण की नगर में पहुंची संकल्प यात्रा में पुन: 7 वार्डों में शिविर लगाया जा रहा है, जहां छूटे हुए हितग्राहियों को शासन की योजना का लाभ लेने आवेदन दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि सभी बढ़-चढक़र शिविर का लाभ उठाएं। शिविर में नेता प्रतिपक्ष किशुन यदु, नगर निगम आयुक्त अभिषेक गुप्ता, पार्षद शिव वर्मा, टोपेन्द्र सिंह वर्मा, समाजसेवी तरूण लहरवानी, हर्ष रामटेके व नरेन्द्र यादव ने विभागों द्वारा लगाए गए स्टालों का अवलोकन किया। 

साथ ही हितग्राहियों को प्रधानमंत्री स्व निधि योजनांतर्गत बैंक द्वारा दिए गए ऋण का चेक तथा आयुष्यमान कार्ड का वितरण किया। कार्यक्रम का संचालन संजीव कुमार मिश्रा ने किया। शिविर में यूके रामटेके, कामना सिंह यादव सहित बड़ी संख्या में हितग्राही, लाभार्थी, वार्डवासी तथा अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे। 


अन्य पोस्ट