राजनांदगांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 9 फरवरी। पार्षद मधु बैद ने जारी बयान में कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार की महतारी वंदन योजना की सफलता को देखकर कुछ लोगों के पेट में दर्द शुरू हो गया।
पार्षद मधु बैद ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र दामोदर दास की गारंटी की शुरूआत महिलाओं के सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए छत्तीसगढ़ मं 5 फरवरी से महतारी वंदन योजना के तहत एक हजार रुपए प्रतिमाह महिलाओं के बैंक खाते में डालने की घोषणा की गई। बारह महीने में 12 हजार रुपए महिलाओं के खाते में डाले जाएंगे। इसके लिए हर वार्ड में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की महिला समूह द्वारा शिविर लगाकर महिलाओं से आवेदन लिया जा रहा है। साथ ही आवश्यक दस्तावेज उपलब्ध कराने में मदद कर रहे हैं। इस योजना की सफलता को देखते कुछ मानसिक बीमारी के शिकार लोगों के पेट में दर्द हो रहा है, क्योंकि विधानसभा तो उनके हाथ से चली गई है, अब महिलाओं को महतारी वंदन योजना से लोकसभा भी जाने का खतरा पैदा हो गया है, इसलिए उलुल-जुलूल बयानबाजी कर रहे हैं। भाजपा ही महिलाओं के हित की बात करती है। पार्षद मधु बैद ने कहा कि जिस प्रकार से प्रधानमंत्री मोदी एवं मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय तथा भाजपा परिवार ने महिलाओं की सुरक्षा एवं सम्मान के लिए जो कार्य कर रहे हैं, वह अपने आप में गौरव की बात है।