राजनांदगांव

शिविर में आईजी समेत पहुंचे अधिकारियों की टीम
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 9 फरवरी। जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर का आयोजन गुरुवार को डोंगरगढ़ विकासखंड के ग्राम पंचायत कोठीटोला में किया गया। इस अवसर पर आईजी दीपक झा, कलेक्टर संजय अग्रवाल, डीआईजी आईटीबीपी ओमप्रकाश यादव, पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग एवं अन्य अधिकारी शामिल हुए और उन्होंने शासन के विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टॉल का अवलोकन किया।
आईजी दीपक झा ने कहा कि शिविर में शासन की विभिन्न योजनाओं की जानकारी स्टॉल के माध्यम से दी जा रही है, और ऐसे शिविर समग्र विकास के केन्द्र हैं। जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य, पेयजल, सडक़ एवं अन्य बुनियादी सुविधाओं के लिए समन्वित लाभ होगा तथा थाना क्षेत्र में भी विकास भी होगा। उन्होंने कहा कि सभी दुर्घटना को रोकने यातायात नियमों का पालन करें और वाहन चलाते समय हेलमेट का उपयोग जरूर करें। वाहन चलाते समय वाहन चालक शराब का सेवन किया हुआ नहीं होना चाहिए। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में जनसामान्य साईबर फ्राड से सावधान एवं जागरूक रहें। इस अवसर पर गर्भवती माताओं की गोद भराई के लिए सुपोषण किट प्रदान किया गया तथा बच्चों का अन्नप्रासन्न किया गया।
कलेक्टर संजय अग्रवाल ने कहा कि शासन की योजनाओं के प्रति जागरूकता लाने एवं उनसे लाभान्वित करने यह शिविर लगाया गया है। जनसामान्य यहां लगाए गए स्टॉल का अवलोकन करें, हो सकता है कि कोई ऐसी योजना होगी, जो आपके लिए लाभकारी होगी। कलेक्टर ने शासन की महतारी वंदन योजना के संबंध में महिलाओं से प्रतिक्रिया जानी। उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत प्रतिमाह 1000 रूपए की राशि मिलेगी। उन्होंने महिलाओं से कहा कि राशि की बचत करें तथा अपने स्वास्थ्य पर ध्यान देते पौष्टिक आहार लें, ताकि बच्चे का स्वास्थ्य भी अच्छा रहे।
पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवा के लिए हॉस्पिटल, डॉक्टर एवं अन्य बुनियादी सुविधाएं होनी चाहिए। आप सभी जागरूक है और यहां स्टॉल में शासन की योजनाओं की जानकारी दी जा रही है। आईटीबीपी और स्वास्थ्य विभाग का स्टॉल भी यहां लगाया गया है। ग्राम कोठीटोला एवं गोटाटोला पहले नक्सल प्रभावित क्षेत्र था, लेकिन आप सभी के सकारात्मक विचार एवं जागरूकता के कारण यह क्षेत्र अब नक्सलवाद से मुक्त है।
स्वास्थ्य विभाग के स्टॉल में सिकल सेल, टीबी, शुगर, खून जांच ब्लड प्रेशर जांच किया गया तथा नि:शुल्क दवाईयों का वितरण किया गया। आयुर्वेद विभाग के स्टॉल में ब्लड प्रेशर, स्त्री रोग के संबंध में जानकारी प्रदान की गई और आयुर्वेद दवाईयों का वितरण किया गया। इस अवसर पर एसडीएम गिरिश रामटेके, डीएसपी नक्सल ऑपरेशन अजीत ओगरे, जनपद सीईओ दिव्या ठाकुर, तहसीलदार मुकेश ठाकुर, नायब तहसीलदार विजय साहू, मनरेगा के फैज मेनन सहित अन्य अधिकारी, कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।