राजनांदगांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 9 फरवरी। शहर के रिहायशी कॉलोनियों में चोरों ने धावा बोलकर नगदी समेत लाखों रुपए के सामान पार कर दिए हैं। शहर के अलग-अलग क्षेत्रों के दो कॉलोनी में बसे सरकारी अकाउंटेंट और एक चिकित्सक के घर सेंध लगाते चोरी की गई है।
मिली जानकारी के मुताबिक बुधवार को एसपी बंगले के पीछे स्थित गणपति विहार के रहने वाले चिकित्सक के घर जेवरात और नगदी की चोरी हुई। वारदात को अंजाम देने के बाद अज्ञात चोर फरार हो गए।
बताया जा रहा है कि बुधवार की रात को हुई चोरी की घटना के बाद गुरुवार सुबह पुलिस मौके पर पहुंची। आसपास के सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले जा रहे हैं। पुलिस का कहना है कि चिकित्सक भावेश सोनटेके के घर चोरों ने धावा बोला। सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से चोरों की पहचान की जा रही है।
बसंतपुर थाना प्रभारी राजेश मिश्रा का कहना है कि चिकित्सक द्वारा संपत्ति का विवरण दिया गया है। मामले की जांच चल रही है।
इधर, कोतवाली थाना क्षेत्र के स्टेशनपारा क्षेत्र के मुदलियार कॉलोनी में भी अज्ञात चोर गिरोह ने धावा बोलकर नगदी रकम और जेवरात से हाथ साफ कर दिया। चोरों ने शासकीय अकाउंटेंट राजेश खापर्डे के घर चोरी की है।
बताया जा रहा है कि खापर्डे विभागीय कार्य के सिलसिले से रायपुर गए हुए थे। बुधवार देर रात जब वह घर पहुंचे तो उनके मकान का ताला टूटा हुआ था। घर के भीतर के आलमारी को तोडक़र चोर 25 हजार नगद समेत 50 हजार के सोने-चांदी के जेवरात अपने साथ ले गए।
एक ही रात को दो रिहायशी कॉलोनी में चोरी की घटना ने पुलिस की रात्रिकालीन गश्त को कटघरे में खड़ा कर दिया। एसपी मोहित गर्ग ने कॉलोनियों की सुरक्षा को लेकर सभी थाना प्रभारियों को पुख्ता इंतजाम करने के निर्देश दिए हैं। इसके बावजूद कॉलोनियों में चोरों का आतंक कम नहीं हुआ है।