राजनांदगांव

राजनांदगांव, 8 फरवरी। आत्मनिर्भर भारत के अभियान में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले स्वदेशी अभियान को सशक्त मंच प्रदान करने वाले भारतीय विपणन विकास केंद्र द्वारा आयोजित स्वदेशी मेले का बुधवार को स्टेट हाईस्कूल में शहर के प्रबुद्धजनों द्वारा विधिवत भूमिपूजन किया गया। इस अवसर पर प्रमुख यजमान के रूप में प्रधान संपादक दीपक बुद्धदेव, राजा मखीजा, रवि सिन्हा एवं शरद सिन्हा सपत्नीक परिवार सहित पूजा पर बैठे। अनिल महाराज ने विधि विधान से पूजा संपन्न कराई।स्वदेशी मेला के संयोजक सुब्रतो चाक्की ने बताया कि विगत 20 वर्षों से यह मेला भारतीय उत्पादकों, ग्रामीण, कुटीर, निजी सहकारी और सार्वजनिक क्षेत्र के उपकरण के लिए लाभकारी व्यापार उपक्रम के रूप में उभरा है। भारतीय विपणन विकास केंद्र द्वारा अपनी स्थापना के बाद से देशभर में आयोजित 328 से अधिक स्वदेशी मेलों में उद्यमिता, विकास, व्यापार एवं उद्योग से जुड़े विषयों पर सेमिनार आयोजित कर देश के विकास में एक अलग मुकाम हासिल किया है। उन्होंने बताया कि भारतीय उत्पादों में गुणवत्ता, विकास और उन्हें बेहतर चैन की सुविधा प्रदान करने स्वदेशी मेला बहुत सशक्त माध्यम बन चुका है।
राजनांदगांव में आयोजित यह मेला 16 से 22 फरवरी तक स्टेट हाईस्कूल में चलेगा। इसके संयोजक कोमल सिंह राजपूत और सह संयोजक राजा माखीजा एवं किशुन यदु बनाए गए हैं।
भूमिपूजन अवसर पर सह-संयोजक राजा माखीजा एवं किशुन यदु ने शहर के सभी घरेलू एवं स्वदेशी उत्पादकर्ताओं से निवेदन किया कि इस मेले में स्टाल लगाकर अपने उत्पादकों का तेजी से विस्तार करें और स्वदेशी मेले का लाभ अवश्य लें, ताकि भारत आत्मनिर्भर बन सके।
इस अवसर पर भरत वर्मा, रमेश पटेल, सचिन बघेल, किशुन यदु, शिव वर्मा, कमल सोनी, कृष्ण कुमार द्विवेदी, डीसी जैन, प्रकाश सांखला, राकेश ठाकुर, राजकुमार शर्मा, भागचंद गिडिया, राजेश गुप्ता अग्रहरि, राजेश खांडेकर, सुनील बाजपेई, भीष्म देवांगन, जसराज राठौर, रघुवीर वाधवा, शोभा चोपड़ा, साधना तिवारी, अर्चना दास, सुधा पवार, मोना गोसाई सहित बड़ी संख्या में मातृशक्ति समेत सीबीएमडी के सदस्यगण उपस्थित थे।