राजनांदगांव

योजना का नागरिकों को मिले अधिक लाभ
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 8 फरवरी। पं. दिनदयाल अन्योदय योजना, राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के सामुदायिक संगठकों की नगर निगम आयुक्त अभिषेक गुप्ता ने मंगलवार को अपने कक्ष में बैठक लेकर प्रधानमंत्री स्व निधि योजना एवं प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना की समीक्षा कर योजना का लाभ अधिक से अधिक लोगों को लेने प्रात्साहित करने के निर्देश दिए।
आयुक्त श्री गुप्ता ने प्रधानमंत्री स्व निधि योजना के प्रगति की सभी सामुदायिक संगठको से पृथक-पृथक जानकारी लेकर कितने वेडरों को अब तक लाभ मिला है, सभी से क्रमश: जानकारी ली। कुछ क्षेत्रों में कम प्रगति पर नाराजगी व्यक्त करते कहा कि शासन की महात्वकाक्षी योजना है, इसके क्रियान्वयन में लापरवाही नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि योजनांतर्गत वेंडरों को तीन चरणों में ऋण देने का प्रावधान है। ऋण के प्रथम चरण में 10 हजार रुपए, जिसे एक वर्ष में वापस करने के उपरांत दूसरे चरण में 20 हजार रुपए, इसके वापसी उपरांत तीसरे चरण में 50 हजार रुपए ऋण वापस करने का प्रावधान है, जो वेंडर निर्धारित किश्तों में ऋण वापस कर देता है तो उन्हें ब्याज में छूट मिलती है, छूट की राशि वेंडर के खाते में शासन द्वारा जमा की जाती है।
आयुक्त श्री गुप्ता ने कहा कि योजना का लाभ बहुत से हितग्राहियो को मिला है, 8 फरवरी से विकसित भारत संकल्प यात्रा का द्वितीय चरण में प्रधानमंत्री स्व निधि योजना का लाभ वेंडरों को देना है, इस संबंध में सभी सामुदायिक संगठक कार्यवाही कर वेंडरों को योजना की जानकारी दें और अधिक से अधिक लोगों को जोड़े, ताकि विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान सभी 7 कैम्पों में नये वेंडरों को लाभानवित किया जा सके तथा भारत सरकार द्वारा पथ विक्रेताओं के हित में चलाये जा रहे योजना का लाभ अधिक से अधिक वेंडरों को मिल सके।
बैठक में उपायुक्त मोबिन अली, एलयुएलएम सिटी मैनेजर मोरिश तथा सामुदायिक संगठक एसके झा, रिजवाना सैफी, उषा शर्मा, ममता साहू,खिलेेश्वरी कचलामे, मंजू क्षत्रीय एवं राजेश मानिकपुरी उपस्थित थे।