राजनांदगांव

कलेक्टर जनदर्शन में मिले 11 आवेदन
राजनांदगांव, 8 फरवरी। मोहला-मानपुर-अं. चौकी कलेक्टर एस जयवर्धन ने मंगलवार को जिला कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित कलेक्टर जनदर्शन में आमजनों की शिकायतों, समस्याओं और मांगों को सहानुभूतिपूर्वक सुना। कलेक्टर ने जिला अधिकारियों को निर्देशित किया कि आम नागरिकों की समस्याओं को सुनने के साथ ही नियमानुसार कार्रवाई करें। कलेक्टर जनदर्शन में 11 आवेदन प्राप्त हुए। प्राप्त सभी आवेदनों को संबंधित विभाग में भेजे जाने की कार्रवाई की जा रही है।
कलेक्टर जनदर्शन में बांधाबाजार निवासी चंचल सिन्हा ने उनके पिता की मृत्यु हो जाने पर अनुकम्पा नियुक्ति देने संबंधी आवेदन प्रेषित किया है। आवेदिका ने बताया कि उनके पिता आयुर्वेदिक विभाग में सहायक ग्रेड 3 के पद पर पदस्थ थे। उनके पिता की मृत्यु सेवा काल में हो गया है। उन्होंने आवेदन देते अनुकम्पा नियुक्ति शीघ्र देने संबंधी आवेदन दिया है। इसी प्रकार ग्राम कनेरी निवासी महेंद्र कुमार राणा ने अपने गांव में निस्तार के लिए तालाब निर्माण किए जाने संबंधी आवेदन दिया है।
इसी प्रकार ग्राम राणाटोला निवासी भारसिंह ने अपने पुश्तैनी मकान से बेदखल किए जाने की शिकायत किया है। उन्होंने अपने पुश्तैनी मकान में अपना हक दिलाने की गुहार लगाई है। इसी प्रकार अन्य आवेदको ने अपने आवेदन के माध्यम से अपने समस्याओं से निजात पाने कलेक्टर से गुहार लगायी है।