राजनांदगांव

राजनांदगांव, 8 फरवरी। तालाब पार में सट्टा लिखने वाले आरोपी को चिखली पुलिस ने पकडक़र कार्रवाई की। पुलिस ने आरोपी के पास से सट्टा-पट्टी, डॉटपेन व नगदी रकम जब्त किया।
मिली जानकारी के अनुसार एसपी मोहित गर्ग के निर्देशन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा व नगर पुलिस अधीक्षक अमित पटेल के मार्गदर्शन में अवैध गांजा, शराब बिक्री, जुआ, सट्टा तथा असामजिक तत्वों के विरूद्ध चलाए जा रहे सतत अभियान के तहत 6 फरवरी को ग्राम गठुला तालाब पार में एक व्यक्ति सट्टा-पट्टी लिख रहा है कि शिकायत पर स्टाफ द्वारा ग्राम गठुला तालाब पार में दबिश देकर आरोपी राजू विश्वकर्मा 32 साल निवासी ग्राम गठुला को रुपए-पैसे का दांव लगवाकर सट्टा-पट्टी लिखते पकड़ा गया। आरोपी के पास से सट्टा-पट्टी, डॉट पेन और नगदी रकम 910 रुपए जब्त कर आरोपी को गिरफतार कर वैधानिक कार्रवाई कर माननीय न्यायालय में पेश किया गया।