राजनांदगांव

महाराष्ट्र-गढ़चिरौली में मुठभेड़,नक्सली भागे
08-Feb-2024 1:09 PM
महाराष्ट्र-गढ़चिरौली में मुठभेड़,नक्सली भागे

विस्फोटक समेत नक्सल सामान बरामद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
राजनांदगांव, 8 फरवरी।
महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में बुधवार देर शाम को पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई। पुलिस का दावा है कि गोलीबारी में नक्सलियों को जबर्दस्त नुकसान पहुंचा है। आसपास के इलाके को पुलिस ने घेर लिया है। 

मिली जानकारी के मुताबिक छत्तीसगढ़ के नारायणपुर-कांकेर और गढ़चिरौली की सीमा पर हाल ही में स्थापित पुलिस बेस  कैम्प को नुकसान पहुंचाने के लिए नक्सली एकत्रित हुए थे। इसकी भनक लगने के बाद एएसपी यतीश देशमुख के नेतृत्व में सी-60 फोर्स के जवान बेस  कैम्प के पूर्वी इलाके में पहुंचे, जहां नक्सलियों ने फोर्स को देखकर गोलीबारी शुरू कर दी।

बताया जा रहा है कि नक्सली नए बेस  कैम्प की रेकी कर रहे थे। नक्सलियों का इरादा बेस  कैम्प पर हमला करने के इरादे को पुलिस ने भांप लिया। फोर्स ने नक्सलियों को घेरने के लिए सर्चिंग अभियान चलाया, इस दौरान नक्सलियों की ओर से फायरिंग हो गई। जवानों ने भी जवाबी कार्रवाई करते नक्सलियों को भागने पर मजबूर कर दिया। 

बताया जा रहा है कि वांगेतुरी बेस कैम्प के खुलने से नक्सलियों की आवाजाही पर अंकुश लगा है। नक्सली इस रास्ते को छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र में आवाजाही के लिए इस्तेमाल करते रहे हैं। पिछले दिनों बस्तर के टेकलगुड़ा में हुए बेस कैम्प में हमले के बाद गढ़चिरौली पुलिस भी नए बेस कैम्प की सुरक्षा पर एहतियात बरत रही है। 
पुलिस को मुठभेड़ के दौरान भारी मात्रा में पि_ू, नक्सल साहित्य, आईडी बैटरी, डेटोनेटर, क्लेमोर माइंस समेत अन्य सामान मिले हैं।
 

 


अन्य पोस्ट