राजनांदगांव

12 गांवों की निविदाओं में प्राप्त दर का अनुमोदन
07-Feb-2024 4:44 PM
12 गांवों की निविदाओं में प्राप्त दर का अनुमोदन

राजनांदगांव, 7 फरवरी। कलेक्टर एवं अध्यक्ष जिला जल एवं स्वच्छता मिशन  संजय अग्रवाल की अध्यक्षता में मंगलवार को कलेक्टोरेट सभाकक्ष में जिला जल एवं स्वच्छता मिशन की बैठक आयोजित की गई। बैठक में 12 ग्रामों की निविदाओं में प्राप्त दर का अनुमोदन किया गया। इसके अंतर्गत राजनांदगांव विकासखंड अंतर्गत ग्राम झुराडबरी, बिरेझर एवं अंजोरा, डोंगरगांव विकासखंड अंतर्गत ग्राम तेंदुनाला, जंतर एवं घुधवा सिवनीखुर्द, छुरिया विकासखंड अंतर्गत ग्राम पुर्रामटोला, लुलीकसा, गोपालपुर, गिधाली एवं चितवाकोन्हा शामिल है, इन ग्रामों में शीघ्र कार्य प्रारंभ किए जायेंगे। जल जीवन मिशन अंतर्गत प्राप्त देयकों के भुगतान का अनुमोदन किया गया। कलेक्टर ने सभी को मिशन के कार्यों को गंभीरता से पूर्ण करने एवं गुणवत्ता पर विशेष रूप से ध्यान देते हुए कार्य करने के निर्देश दिए।  इस अवसर पर कार्यपालन अभियंता लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी खंड राजनांदगांव एवं सदस्य सचिव समीर शर्मा, सांसद प्रतिनिधि बिसेसर दास साहू एवं समिति के अन्य सदस्य उपस्थित रहे। 
 


अन्य पोस्ट