राजनांदगांव

बंटवारा, सडक़ चौड़ीकरण व मुआवजा की मांग, जनदर्शन में ग्रामीणों ने दिया आवेदन
07-Feb-2024 4:43 PM
बंटवारा, सडक़ चौड़ीकरण व मुआवजा की मांग,  जनदर्शन में ग्रामीणों ने दिया आवेदन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 7 फरवरी।
कलेक्टर संजय अग्रवाल ने कलेक्टोरेट में आयोजित जनदर्शन में जिले के विभिन्न स्थानों से आए नागरिकों की समस्याएं सुनी और अधिकारियों को निराकरण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि दूरस्थ क्षेत्रों से जनसामान्य यहां आते हंै। उनकी समस्याओं का निराकरण करते उन्हें शासन की विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत लाभान्वित करना है। आवेदनों का अवलोकन कर नियमानुसार पात्र हितग्राहियों को लाभान्वित करने के लिए कहा। कलेक्टर ने सभी अधिकारियों को उनके विभाग से संबंधित आवेदन प्रदान कर शीघ्र निराकरण करने निर्देशित किया। जनदर्शन में भीखूराम ने बटवारा, सचेन्द्र ने सडक़ चौड़ीकरण में अधिग्रहित भूमि का मुआवजा दिलाने, अनील बोरकर ने कब्जा हटाने, तारण लाल चन्द्रवंशी ने नाली निर्माण कार्य पूर्ण कराने के संबंध में आवेदन प्रस्तुत किया। उल्लेखनीय है कि जिले के सभी अनुविभागीय दण्डाधिकारी कार्यालय एवं तहसील कार्यालय में जनदर्शन का आयोजन होता है, जहां जनसामान्य अपनी समस्याओं के समाधान के लिए पहुंचते हैं।
 


अन्य पोस्ट