राजनांदगांव

लर्निंग लाईसेंस शिविर के अंतिम दिन 70 लोगों को लाईसेंस जारी
07-Feb-2024 4:42 PM
लर्निंग लाईसेंस शिविर के अंतिम दिन 70 लोगों को लाईसेंस जारी

राजनांदगांव, 7 फरवरी। 34वें राष्ट्रीय सडक़ सुरक्षा माह के 22वें दिन परिवहन एवं यातायात विभाग द्वारा संयुक्त रूप से लर्निंग लाईसेंस शिविर का आयोजन किया जा रहा है। शिविर के अंतिम दिन 70 लोगों को लर्निंग लाईसेंस जारी किया गया। वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में यातायात रथ के माध्यम से जनजागरूकता अभियान जारी है। 

मिली जानकारी के अनुसार 34वें राष्ट्रीय सडक़ सुरक्षा माह के 22वें दिन एसपी मोहित गर्ग के निर्देशन एवं अति. पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा एवं  उप पुलिस अधीक्षक यातायात हेमप्रकाश नायक के मार्गदर्शन में  परिवहन एवं यातायात विभाग द्वारा संयुक्त रूप से लर्निंग लाईसेंस शिविर का आयोजन किया गया। शिविर के अंतिम दिन 70 लोगों को लर्निंग लाईसेंस जारी किया गया। कुल 6 दिवसीय शिविर में 946 लोगों को लर्निंग लायसेंस जारी किया गया है। साथ ही अपील है कि जिन लोगों को शिविर में लर्निंग लाईसेंस जारी हुआ है वे सभी अपना लाईसेंस 01 माह बाद एवं 6 माह के भीतर लाईसेंस स्थाई करा लें  अन्यथा 6 माह बाद लर्निंग लायसेंस स्वत: निरस्त हो जाएगा।

इधर जनजागरूकता अभियान के तहत यातायात रथ के माध्यम से आरक्षक सोमेश सिंह द्वारा ग्राम पेंड्री, भानपुरी, कोपेडीह, तुमड़ीबोड,  बोदेला, मुंदगांव, रेंगाकठेरा, डुण्डेरा, बड़े मुडपार, मुरमुंदा, मेढ़ा बाजार, कोलिहापुरी, टप्पा भ्रमण कर सडक़ सुरक्षा संबंधी संगीत, अलाउंस एवं पाम्पलेट वितरण कर आम लोगों को यातायात नियमों का प्रचार-प्रसार किया गया। साथ ही यातायात नियमों का पालन करने लगातार अपील की जा रही है।
 


अन्य पोस्ट