राजनांदगांव

सीसीटीवी कैमरा लगाने व संदिग्धों की सूचना देने अपील
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 7 फरवरी। जिले के पुलिस कप्तान मोहित गर्ग ने 5 फरवरी को शहर के सभी कालोनी अध्यक्ष व सचिव एवं शहर के सभी स्कूल-कॉलेज के प्रधानपाठकों तथा प्राचार्यों की बैठक लेकर आवश्यक निर्देश दिए। बैठक में कालोनियों के अध्यक्ष व सचिवों को अपने-अपने कालोनियों के प्रमुख चौक-चौराहों में सीसीटीवी कैमरा एवं अंधेरे वाले स्थानों में पर्याप्त प्रकाश की व्यवस्था करने व अन्य निर्देश दिए। साथ ही स्कूल व कॉलेज के प्रधानपाठकों व प्राचार्यों को भी स्कूल व कॉलेज परिसर में सीसीटीवी कैमरा लगाने व विद्यार्थियों को नशामुक्त से दूर रखने समेत अन्य निर्देश दिए।
मिली जानकारी के अनुसार 5 फरवरी को पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय राजनांदगांव के जनसंवाद संवेदना कक्ष में शहर के सभी कालोनी के अध्यक्ष/सचिव एवं शहर के सभी स्कूल-कॉलेज के प्रधानपाठको तथा प्राचार्यों की बैठक ली।
बैठक में उपस्थितजनों को अपने-अपने कालोनियों के प्रमुख चौक-चौराहों एवं गलियों में सीसीटीवी कैमरा लगवाने एवं अंधेरा व सूनसान गलियों में पर्याप्त प्रकाश की व्यवस्था के लिए लाईट लगवाने, संदिग्ध व असामाजिक तत्वों, आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त व्यक्तियों, फेरी लगाने वाले बाहरी व्यक्तियों तथा किरायेदारों के संबंध में संबंधित पुलिस थाने को जानकारी देने तथा सायबर ठगी से बचने एवं उसकी रोकथाम हेतु लोगों में जनजागरूकता फैलाने की अपील किया गया। साथ ही उपस्थित प्रधानपाठकों एवं प्राचार्यों को सभी स्कूल/कॉलेजों एवं परिसरों में सीसीटीवी कैमरा, छात्र-छात्राओं को नशामुक्ति के दुष्प्रभाव से बचने व्यापक प्रचार-प्रसार करना, सडक़ दुर्घटना से बचने यातायात के नियमों का पालन कराने, सायबर अपराध की रोकथाम हेतु बच्चों को जागरूक करने एसपी द्वारा अपील की गई।
बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा, नगर पुलिस अधीक्षक अमित पटेल, निरीक्षक एमन साहू थाना प्रभारी कोतवाली, निरीक्षक राजेश मिश्रा थाना प्रभारी बसंतपुर, निरीक्षक नंदकिशोर गौतम थाना प्रभारी लालबाग सहित पुलिस अधिकारीगण उपस्थित हुए।