राजनांदगांव
महतारी वंदन योजना : पहले दिन साढ़े 8 हजार फार्म जमा
06-Feb-2024 3:15 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 6 फरवरी। जिले में महतारी वंदन योजना अंतर्गत फार्म भरने के लिए महिलाओं ने विशेष रूझान दिखाया है। महिलाओं ने इस योजना का लाभ लेने के लिए सोमवार को पहले दिन लगभग 8400 फार्म भरे। इस योजना के प्रति महिलाओं ने अपनी खुशी जाहिर की है। योजना की पूरी जानकारी लेने, दस्तावेज देने एवं फार्म भरने की पूरी प्रक्रिया के दौरान महिलाओं में उत्साह एवं प्रसन्नता रही।
महतारी वंदन योजना के लिए आवेदन पत्र भरने की संपूर्ण प्रक्रिया नि:शुल्क है। आंगनबाड़ी केन्द्र, ग्राम पंचायत सचिव, बाल विकास परियोजना कार्यालय, नगरीय क्षेत्रों में वार्ड कार्यालय में फार्म भरे जा रहे हैं। पात्र आवेदक स्वयं पोर्टल के माध्यम से आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे