राजनांदगांव

पेट्रोलियम नई दिल्ली और आर्मी इलेवन पहुंची सेफा में
05-Feb-2024 5:10 PM
पेट्रोलियम नई दिल्ली और आर्मी इलेवन पहुंची सेफा में

कस्टम पुणे व सेल राउरकेला रही बराबरी पर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 5 फरवरी। पूल ए के मैच में पेट्रोलियम स्र्पोट्र्स प्रमोशन बोर्ड नई दिल्ली ने दक्षिण पूर्व रेल्वे कोलकाता को 7-2 गोल से और पूल बी की आर्मी स्र्पोट्र्स कंट्रोल बोर्ड नई दिल्ली ने ईस्टर्न रेल्वे कोलकाता को रविवार को आसानी से 5-0 गोल से हराते  80वीं महंत राजा सर्वेश्वर दास स्मृति अखिल भारतीय हॉकी प्रतियोगिता के सेमीफाइनल में जगह बना ली। तीसरा मैच कस्टम पूना व सेल अकादमी राउरकेला 2-2 गोल की बराबरी पर रहे। स्पर्धा में महापौर हेमा देशमुख, माया शर्मा, अशोक चौधरी, राजेश जैन, रामअवतार जोशी ने खिलाडिय़ों को पुरस्कृत किया।

अंतरराष्ट्रीय एस्ट्रोटर्फ हॉकी स्टेडियम में खेली जा रही 80वीं महंत राजा सर्वेश्वर दास स्मृति अखिल भारतीय हॉकी प्रतियोगिता के सातवें दिन लीग राउंड के पहले मैच में पूल बी की टीम आर्मी इलेवन रेड ने ईस्टर्न रेल्वे कोलकता को 0 के मुकाबले 5 गोल से पराजित करते अपने दोनों मैच जीतकर 4 अंक के साथ सेमीफाइनल में स्थान बना ली। आर्मी के खिलाडिय़ों ने मैच के 15वें व 25वें मिनट में सुमित पाल सिंह के मैदानी गोल से मध्यांतर पूर्व 2-0 गोल की बढ़त बना ली थी। चौथे क्वार्टर के 46वें मिनट में दीपक कुमार, 50वें मिनट में रंजत और 58वें मिनट में सुनील खाखा ने गोल कर अपनी टीम को 5-0 गोल की बढ़त दिला दी, जो अंत तक बनी रही।

दूसरे मैच में पेट्रोलियम स्र्पोट्र्स प्रमोशन बोर्ड नई दिल्ली ने एसई रेल्वे कोलकता को 2 के मुकाबले 7 गोल से हराकर सेमीफाइनल में 4 अंक के साथ पूल ए में शिखर पर रही। पेट्रोलियम ने तीसरे ही मिनट में तलविंदर सिंह के गोल से बढ़त बना ली, लेकिन 10वें मिनट में रेल्वे के जोसफ  कोंगारी ने गोल कर मैच 1-1 गोल की बराबरी पर ला दिया था। इसके बाद पेट्रोलियम के खिलाडिय़ों ने  दूसरे, तीसरे व चौथे क्वार्टर के 23वें मिनट में अजीत यादव 27वें व 29वें मिनट में तलविंदर सिंह, 51वें मिनट में शैलेन्द्र लकरा ने, 58वें मिनट में अमनदीप व 60वें मिनट में पुन: शैलेन्द्र लकरा ने गोल करते अपनी टीम को 7-2 गोल से जीत दिला कर सेमीफाइनल में पहुंचा दिया। रेल्वे की ओर से दूसरा गोल 53वें मिनट में नोएल टोपनो ने किया।

मैच में कस्टम पुणे व सेल अकादमी राउरकेला 2-2 गोल की बराबरी पर रहते हुए 1-1 अंक बांट लिए। उत्तरार्ध के 39वें मिनट में सेल के कृष्णा मोहन ने गोल कर 1-0 गोल की बढ़त बना ली, लेकिन दो मिनट बाद ही 41वें मिनट में कस्टम को पेनाल्टी स्ट्रोक मिला, जिस पर तहसूल गणपति एच. ने गोल में तब्दील कर मैच 1-1 गोल की बराबरी पर ला दिया था। 50वें मिनट में सेल को पेनाल्टी कार्नर मिला, जिस पर नबीन लकरा ने गोल कर 2-1 गोल की बढ़त दिला दी, लेकिन मैच के अंतिम समय से दो मिनट पूर्व 58वें मिनट में कस्टम के अलमाज खान ने शानदार मैदानी गोल करते अपनी टीम को 2-2 गोल की बराबरी पर ला खड़ा करते पूल डी में 1-1 अंक बांट लिया।

मैच में राजेश जैन द्वारा प्रदत्त मैन-ऑफ-द-मैच का पुरस्कार पहले मैच में आर्मी इलेवन के दीपक कुमार और दूसरे मैच में पेट्रोलियम स्पोट्र्स प्रमोशन बोर्ड नई दिल्ली के तलविंदर सिंह और तीसरे मैच में सेल अकादमी के अभिषेक यादव को पुरस्कार राशि प्रदान की गई।


अन्य पोस्ट