राजनांदगांव

राजस्व निरीक्षक मंडल में जनसमस्या निवारण शिविर आयोजित
05-Feb-2024 5:03 PM
राजस्व निरीक्षक मंडल में जनसमस्या निवारण शिविर आयोजित

राजनांदगांव, 5 फरवरी। मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी में समस्त राजस्व निरीक्षक मंडल स्तर पर जनसमस्या निवारण शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें जिले के अंतर्गत कुल 469 आवेदन प्राप्त हुए है। मोहला-मानपुर-अं. चौकी कलेक्टर एस. जयवर्धन ने सभी प्रकारणों की जांच कर गुणवत्तापूर्ण निराकरण करने निर्देशित किया है।

प्राप्त आवेदनो में नामांतरण, बंटवारा, सीमांकन नक्शा बटांकन, आय, जाति निवास, ऋण पुस्तिका, पट्टा वितरण आदि से संबंधित आवेदन शामिल है । 3 फरवरी को  जिले के 13 राजस्व निरीक्षक मंडल में जनसमस्या निवारण शिविर का आयोजन किया गया। विकासखंड अम्बागढ़ चौकी के अंतर्गत घानापाली में 69, चिल्हाटी में 27, आतरगांव में 26, कौडीकसा में 38, बांधाबाजार में 83 आवेदन प्राप्त हुए है। इसी प्रकार मानपुर के अंतर्गत ग्राम पंचायत मानपुर में 30, भर्रीटोला में 37, खडग़ाव में 20, औधी में 17 आवेदन तथा मोहला अंतर्गत भोजटोला में 43, धोबेदंड में 06, डुमरटोला में 07 व गोटाटोला में 70 आवेदन जनसमस्या निवारण शिविर में प्राप्त हुए है। इस प्रकार से कुल 469 आवेदन प्राप्त हुए हैं।


अन्य पोस्ट