राजनांदगांव

जिले को एक नई दिशा देने की प्रत्याशा में करें उल्लेखनीय कार्य
05-Feb-2024 5:03 PM
जिले को एक नई दिशा देने की प्रत्याशा में करें उल्लेखनीय कार्य

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 5 फरवरी। मोहला-मानपुर-अं. चौकी कलेक्टर एस. जयवर्धन ने गत दिवस खनिज विभाग के अंतर्गत सीएसआर मद के अंतर्गत जिले में औद्योगिक संस्थानों द्वारा कराए जा रहे विकास कार्यों की गहन समीक्षा की। कलेक्टर ने औद्योगिक संस्थानों से कहा कि नवीन जिला होने के चलते जिले में विकास कार्यों की मूल आवश्यकता है।

उन्होंने जिले के अंतर्गत औद्योगिक संस्थानों से कहा कि जिले को एक नई दिशा देने की प्रत्याशा में विकास कार्यों को प्राथमिकता देते कार्य करें। कलेक्टर ने बैठक में गोदावरी प्राइवेट लिमिटेड, भिलाई इस्पात संयंत्र एवं सारडा औद्योगिक संस्थानों से कहा कि उन्हें सौंपे गए कार्यों को सर्वोच्च प्राथमिकता देते नई मुकाम तक पहुंचने में अपना उल्लेखनीय योगदान दें।

कलेक्टर ने इन संस्थाओं द्वारा जिले में किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की। कलेक्टर ने कहा कि सीएसआर मद के अंतर्गत कराए जा रहे कार्यों की मॉनिटरिंग करने के साथ ही जिला कार्यालय को भी इसकी विधिवत सूचना दें।

बैठक में औद्योगिक संस्थानों द्वारा स्कूलों में शिक्षकों की भर्ती किए जाने के संबंध में जानकारी दिए जाने पर कलेक्टर ने कहा कि संबंधीय ट्विटर शिक्षक की चरित्र सत्यापन व उनकी भूमिका का परीक्षण के उपरांत ही भर्ती करें।

इसी प्रकार कोचिंग संचालन के लिए उत्कृष्ट ट्विटर शिक्षकों की भर्ती करने, समय-समय पर मूल्यांकन करने के निर्देश दिए गए हैं। कलेक्टर ने स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत अस्पतालों में उपचार की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। बैठक में अपर कलेक्टर दीप्ति गौते समेत औद्योगिक संस्था के अधिकारीगण उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट