राजनांदगांव

पड़ोसी ही निकला चोरी का आरोपी
05-Feb-2024 5:02 PM
पड़ोसी ही निकला चोरी का आरोपी

 महिला स्वास्थ्यकर्मी से वैवाहिक कार्यक्रम में जाने के बारे में पूछता था बार-बार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 5 फरवरी। डोंगरगांव क्षेत्र के अर्जुनी के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ महिला स्वास्थ्यकर्मी के घर से जेवर और नगदी समेत कुल ढाई लाख रुपए कीमती के सामान पार करने वाले चोर को पुलिस ने पकडक़र कार्रवाई की। पुलिस ने आरोपी के पास से चोरी गए नगद और जेवर को जब्त कर लिया। चोरी करने वाला पड़ोसी ही आरोपी निकला। ज्ञात हो कि शादी समारोह में शामिल होने स्वास्थ्यकर्मी घर से बाहर थी। ऐसे वक्त में चोर ने सेंधमारी की घटना को अंजाम दिया था।

मिली जानकारी के अनुसार 30 जनवरी को अर्जुनी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में जूनियर सेक्रेटियर असिस्टेंड के पद पर कार्यरत यामिनी साहू ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उन्होंने रिपोर्ट करते बताया था कि 29 जनवरी को रात्रि 8.15 बजे राजनांदगांव करूणा बोरकर स्टाफ नर्स की शादी में शामिल होने सपरिवार गए हुए थे। रात्रि 11.45 बजे अपने क्वार्टर में वापस आई तो पाया कि दरवाजा का ोताला टूटा हुआ था। अंदर देखने पर आलमारी एवं लॉकर टूटा मिला। जिसमें ोनगदी रकम 20 हजार एवं सोने का नेकलेस, इयरिंग, लॉकेट एवं सोने का मंगलसूत्र चैन कीमती 2 लाख 30 हजार रुपए कुल योग 2 लाख 50 हजार रुपए को अज्ञात चोर द्वारा चोरी करने की रिपोर्ट पर पुलिस ने अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया था।

मिली जानकारी के अनुसार पुलिस अनु. अधि. डोंगरगांव दिलीप सिंह सिसोदिया राजनांदगांव के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी निरीक्षक उपेन्द्र कुमार शाह के नेतृत्व में लगातार क्षेत्र के संदिग्धों से सरगर्मी से पूछताछ किए। पूछताछ में पता चला कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के पड़ोस में निवासरत आरोपी पुनितराम देवांगन द्वारा शादी में बाहर कब जाएंगे, कितने बजे जाएंगे, पूछताछ कर रहा था एवं प्रार्थिया यामिनी साहू के शादी में जाने का इंतजार कर रहा था, जैसे ही प्रार्थिया 8.15 बजे शादी में गया, उसके बाद आरोपी पुनितराम देवांगन द्वारा हथौड़ी एवं बिन्हा की मदद से ताला को तोडक़र कर घर में प्रवेश कर उसके बाद अलमारी को तोडक़र उसमें रखे जेवरात एवं नगदी रकम 20 हजार रुपए चोरी कर ले गया। आरोपी पुनितराम देवांगन द्वारा चोरी किए जेवरत एवं नगदी 15 हजार रुपए को आरोपी के निशानदेही पर बनिया भाठा आरोपी के खेत से एवं उनके घर से बरामद किया गया। आरोपी पुनितराम देवांगन को विधिवत गिरफ्तार कर रिमांड पर न्यायालय पेश किया गया है।


अन्य पोस्ट