राजनांदगांव

फर्जी दस्तावेज से जमीन की रजिस्ट्री, जुर्म दर्ज
05-Feb-2024 5:01 PM
फर्जी दस्तावेज से जमीन की रजिस्ट्री, जुर्म दर्ज

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 5 फरवरी। जमीन का फर्जी दस्तावेज तैयार कर बिक्री करने वालों के खिलाफ पुलिस ने शिकायत के बाद मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ अपराध धारा 419, 420, 467, 468, 471, 120(इ) भादवि का घटित होना पाए जाने से आरोपियों के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया। पुलिस शिकायत के बाद आगे की कार्रवाई कर रही है।

मिली जानकारी के अनुसार जबलपुर के रहने वाले समीर सचदेवा ने कोतवाली पुलिस से शिकायत करते बताया कि ग्राम तेलीटोला (टप्पा) पटवारी हल्का नं. 19 तहसील लाल बहादुर नगर स्थित इसके स्वामित्व एवं हक की भूमि खसरा नं. 86/1 क्षेत्रफल 0.466 हे. को बालोद जिले के रजोली निवासी प्रेमलाल भाट द्वारा अन्य लोगों के साथ मिलकर उक्त भूमि का फर्जी दस्तावेज तैयार कर प्रार्थी के स्थान पर अन्य व्यक्ति को खड़ाकर फर्जी मुख्तयारनामा तैयार कर उप पंजीयक कार्यालय राजनांदगांव में रजिस्ट्री करा दी गई है।

पुलिस ने मामले को जांच में लेते प्रथम दृष्टया आरोपीगण प्रेमलाल भाट एवं अन्य द्वारा अवैध लाभ प्राप्त करने के आशय से प्रार्थी के भूमि का कूटरचित दस्तावेज ऋण पुस्तिका तैयार कर प्रार्थी के स्थान पर अन्य व्यक्ति को खड़ा कर फर्जी मुख्तयारनामा तैयार कर राजनांदगांव में जमीन का रजिस्ट्री कराया जाना पाया गया, जो प्रथम दृष्टया अपराध धारा 419, 420, 467, 468, 471, 120(इ) भादवि का घटित होना पाए जाने से आरोपियों के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

प्रार्थी ने पुलिस को बताया कि 19 जनवरी 2024 को हल्का पटवारी कमलेश चंदेल द्वारा मेरे मोबाइल पर फोन कर मेरी तबियत व जमीन को बेची गई है कि नहीं के बारे में पूछा गया। जिस पर मैंने अपना तबियत खराब नहीं होना तथा अपनी जमीन किसी को नहीं बेचने की जानकारी दी, तब पटवारी ने बताया कि आपकी जमीन बिक चुकी है। आपने किसी को पवर ऑफ अटार्नी दिया है, तब मैंने कहा कि मैंने कभी भी किसी को पवर ऑफ अटार्नी नहीं दिया है, तब मेरे द्वारा मेरी जमीन का प्रमाणीकरण के लिए नामांतरण न करने की प्रार्थना की गई, तो मेरे बदले पटवारी ने प्रमाणीकरण पर रोक लगवाया एवं क्रेता को सूचित किया गया। दूसरे दिन 20 जनवरी 2024 को प्रार्थी द्वारा पटवारी के पास पहुंचा तो क्रेता लोग भी वहां पर आए थे, जहां मुझे पता चला कि मेरे नाम के फर्जी पावर ऑफ अटार्नी के आधार पर मेरी जमीन का रजिस्ट्री  27 दिसंबर 2023 को राजनांदगांव उप पंजीयक कार्यालय में कराया गया है।  मेरी जमीन का मूल ऋण पुस्तिका और क्रय करने का मूल रजिस्ट्री पेपर, लिंक रजिस्ट्री पेपर भी मेरे पास है। मेरी जमीन का फर्जी ऋण पुस्तिका बनाकर मेरी जमीन का फर्जी तरीके से रजिस्ट्री करवाया गया है। मैंने दो साल पहले अपने राजस्व रिकर्ड में अपना पैन और आधार नंबर दोनों पहले ही लिंक करवा रखा है।

मेरी जमीन व्यवसायिक डायवर्सन किया हुआ है, जिसे मेरी जमीन के रिकर्ड के साथ छेड़छाड़ करके रहवासी बताया गया है।

क्रेताओं से मिलने पर पता चला कि उन्होंने समीर सचदेवा के नाम से 4 चेक दिए हैं। जिसका पेमेंट अभी तक नहीं हुआ है। क्रेताओं को पता चलने पर चेक पेमेंट में उसी दिन 20 जनवरी 2024 को स्टप पेमेंट लगवाया। प्रार्थी ने पुलिस को बताया कि क्रेताओं ने मुझे बताया कि उन्होंने जो रजिस्ट्री के समय विक्रेता आया था, उन लोगों का फोटो भी खींचा गया है। इस तरह प्रेमलाल भाट का आधार कार्ड नंबर रजिस्ट्री पेपर में प्रदर्शित है द्वारा 27 दिसंबर को मेरे स्वत्व की उक्त भूमि को फर्जी तौर पर स्वयं को मेरा रजिस्टर्ड आम मुख्तयार बताते गलत तरीके से मेरी जमीन को क्रेतागण अजय ट्रेडर्स के अजय कुमार कुकरेजा निवासी मकान नं. 14 न्यू मार्केट रोड जगजीवन राम वार्ड दल्लीराजहरा डौंडी जिला बालोद एवं संजय कुमार जैन निवासी मकान नं. 200 लोहारपारा रोड भरकापारा राजनांदगांव के पक्ष में एक विक्रयनामा उप पंजीयक कार्यालय राजनांदगांव में पंजीकृत कराया गया है, जो कि गलत है।


अन्य पोस्ट