राजनांदगांव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 4 फरवरी। विश्व कैंसर दिवस पर स्वास्थ्यकर्मियों ने रविवार को जागरूकता रैली निकाली। जिला चिकित्सालय में पदस्थ स्वास्थ्य कर्मियों ने कैंसर बीमारी के संबंध में आम लोगों को जागरूक किया। वहीं कैंसर की बीमारी से निपटने और उसके बचाव संबंधी उपाय भी रैली निकालकर दी।
स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष लभेश पगारे के नेतृत्व में कैंसर दिवस पर कर्मचारियों को लेकर रैली निकालते लोगों को बीमारी से संबंधित जान कारियां दी। कैंसर कैसे और किन परिस्थितियों में होता है, इससे अवगत कराया गया। परिजनों और मरीजों के बीच कैंसर होने की अवस्था पर बचाव के संबंध में भी कर्मियों की ओर से जागरूक किया गया। कर्मचारियों ने रैली के दौरान नशा से दूर रहने की भी अपील की। इस दौरान सीएस डॉ. यूएस चंद्रवंशी, डॉ. महेन्द्र प्रसाद, डॉ. बुधेश्वरी, डॉ. अंकिता, मेट्रान मंजु अन्नेवार, प्रज्जवल, रत्ना, हेमलता सहित अन्य शामिल थे।


