राजनांदगांव

किसान के सूने मकान में चोरी
04-Feb-2024 4:22 PM
किसान के सूने मकान में चोरी

25 हजार नगद और मोबाइल फोन पार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 4 फरवरी।
खैरागढ़ के गाड़ाडीह के एक किसान के घर अज्ञात चोर ने नगदी समेत मोबाइल फोन से हाथ साफ कर दिया। यह घटना उस वक्त हुई जब अलग-अलग पारिवार कार्यक्रमों में शामिल होने के लिए किसान और उसकी पत्नी तथा बच्चे घर में नहीं थे। सूनेपन का फायदा उठाते चोर ने घटना को अंजाम दिया। 

मिली जानकारी के मुताबिक गाड़ाडीह के किसान दिलीप वर्मा 2 फरवरी को सुबह एक शोक के कार्यक्रम में शामिल होने सिरसाही गांव गया था। वहीं उनकी पत्नी अपने मायके गई थी। घर के बच्चे स्कूल गए हुए थे। दोपहर 12 बजे प्रार्थी की लडक़ी जब घर लौटी तो दरवाजे में लगा ताला टूटा हुआ था। वहीं अंदर में रखे पेटी का भी ताला टूटा मिला। जांच पड़ताल करने पर पेटी में रखे 25 हजार रुपए और घर में रखे पुराने इस्तेमाल वाली मोबाइल फोन की चोरी हो गई। किसान ने चोरी के संबंध में खैरागढ़ पुलिस में शिकायत दर्ज की। अज्ञात चोरों की पतासाजी की जा रही है।
 


अन्य पोस्ट