राजनांदगांव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 4 फरवरी। भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व उप प्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी को देश के सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार भारत रत्न से सम्मानित किए जाने पर हर्ष व्यक्त करते पूर्व कैबिनेट मंत्री खूबचंद पारख ने कहा कि इस सम्मान से देश के प्रत्येक नागरिक का सम्मान बड़ा है, क्योंकि आडवाणी सुचिता के पालन के नाम से जाने जाते हैं।
उन्होंने प्रभु श्रीराम मंदिर की स्थापना में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी और इसे जन आंदोलन का स्वरूप दिया था। श्री पारख ने कहा कि आडवाणी ने रथयात्रा के माध्यम से देशभर को एक सूत्र में पिरोया और कार सेवा तथा क्रमश: हजारों लोगों का बलिदान देने के बाद तथा कई सरकारों को बलिदान करने के बाद आज यह सुखद दिन आया कि सुप्रीम कोर्ट ने अयोध्या में भगवान श्रीराम मंदिर निर्माण में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
श्री पारख ने कहा कि आडवाणी राजनीति में सुचिता, समर्पण और दृढ़ संकल्प के प्रतीक माने जाते हैं। उन्होंने बताया कि 1996 में हवाला कांड में उनका नाम आने पर उन्होंने तत्काल ही घोषणा की कि जब तक वह जांच में खरे नहीं उतरेंगे, तब तक वह लोकसभा की दहलीज पर कदम नहीं रखेंगे। अटल बिहारी वाजपेई की सरकार पर संकट आने पर भी उन्होंने इसका पालन किया। भारत की एकता अखंडता को बनाए रखने में उनकी भूमिका रही, इसलिए केंद्र सरकार एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इस महत्वपूर्ण फैसले के लिए वह हृदय से पूरे देश की जनता की ओर से धन्यवाद देते हैं।
श्री पारख ने कहा कि आडवाणी का राजनांदगांव से गहरा नाता है, जब वे प्रदेश के कार्यक्रम में रायपुर जा रहे थे, तो राजनांदगांव में मुझे अपने घर में उनका आतिथ्य की सेवा का अवसर मिला था, यह मेरा सौभाग्य है कि उन्होंने मेरे घर पर भी भोजन के साथ-साथ सभी से संगठन की बातचीत भी की थी। पूर्व उप प्रधानमंत्री के पद के साथ-साथ उन्हें गृहमंत्री और सूचना तथा प्रसारण मंत्री के रूप में पहचान बनाने वाले आडवाणी को भारत रत्न मिलने पर खूबचंद पारख ने शुभकामनाएं एवं बधाइयां दी है।
सिंधी समाज में खुशी की लहर
पूर्व उप प्रधानमंत्री तथा भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी को भारत रत्न से नवाजे जाने पर सिंधी समाज राजनांदगांव में हर्ष की लहर छा गई।
पूज्य सिंधी पंचायत के वरिष्ठ सलाहकार आवतराम तेजवानी, अर्जुनदास पंजवानी, घनश्यामदास गंगवानी एवं अध्यक्ष मन्नूमल मोटलानी ने अपने संयुक्त वक्तत्व में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद देते कहा कि आज उनके समाज के सच्चे सपूत आडवाणी को भारत रत्न मिलने से समाज खुशी से फूला नहीं समा रहा है । इस सम्मान से पूरे सिंधी समाज का गौरव बढ़ा है।
पूज्य सिंधी पंचायत के महासचिव अमर लालवानी एवं अर्जुन गंगवानी ने कहा कि आडवाणी ने अपनी प्रशासनिक क्षमता से देश के लोकतंत्र को मजबूत किया था और देश की एकता अखंडता को बनाए रखने में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका रही थी, इसलिए उन्हें भारत रत्न से सम्मानित करने पर समाज में खुशी की लहर छा चुकी है और सभी आनंदित होकर सरकार के निर्णय का स्वागत कर रहे हैं।


