राजनांदगांव
राजनांदगांव, 3 फरवरी। पूर्व सांसद मधुसूदन यादव गत् दिनों अपने एक दिवसीय प्रवास के दौरान खुज्जी क्षेत्र के ग्राम भर्रीटोला (ब) और साल्हेटोला पहुंचे। श्री यादव ग्राम भर्रीटोला (ब) में सोनबोईर परिवार द्वारा आयोजित श्रीमद् भागवत कथा में शामिल होकर कथा का श्रवण किया। साथ ही श्रद्धालुओं को संबोधित करते महिमा का बखान किया। तत्पश्चात श्री यादव साल्हेटोला में सेवानिवृत्त शिक्षक शेखर यादव के विदाई समारोह में शामिल हुए। पूर्व सांसद श्री यादव ने सेवानिवृत्त शेखर यादव की जीवनी पर प्रकाश डालते गुरू-शिष्य के संबंध में जानकारी दी।
वहीं पूर्व सांसद श्री यादव ग्राम पैरीटोला में स्कूल का निरीक्षण किया, जहां स्कूल स्टॉफ और ग्रामीणों ने बाउंड्रीवाल की समस्या से अवगत कराया। इस पर श्री यादव ने तत्काल संबंधित अधिकारियों को फोन पर निर्देशित कर समस्या का निराकरण करने कहा। इस दौरान सावन वर्मा, अजय पटेल, नैनसिंग पटेल, शिवा मिश्रा, मनभावन सिंह उईके, यूनुस झड़ोदिया, जग्गू चंद्रवंशी, भगत ठाकुर सहित भाजपा मंडल के अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।


