राजनांदगांव

युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने वाला बजट - जैनम
03-Feb-2024 3:39 PM
युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने वाला बजट - जैनम

राजनांदगांव, 3 फरवरी। भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के दक्षिण मंडल संयोजक जैनम बैद ने गुरुवार को पेश हुए केंद्रीय अंतरिम बजट पर अपनी प्रतिक्रिया देते कहा कि यह बजट विकसित भारत का बजट है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने जो बजट पेश किया है, उससे हर वर्ग को लाभ मिलेगा। छात्र, युवा, महिला, किसान सहित सभी वर्गों के हित को धयान में रखते इस बजट को पेश किया गया है। जिसकी जितनी भी प्रशंसा की जाए, उतनी कम है। जैनम ने कहा कि देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाने की दिशा में यह बजट कारगार सिद्ध होगा एवं युवाओं को इसका फायदा मिलेगा।


 


अन्य पोस्ट