राजनांदगांव

राजनांदगांव ने भिलाई को मैच में एक रन से हराया
03-Feb-2024 2:42 PM
राजनांदगांव ने भिलाई को मैच में एक रन से हराया

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 3 फरवरी।
छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित अंतर जिला क्रिकेट प्रतियोगिता (एलीट ग्रुप) के एक रोमांचक मैच में जिला क्रिकेट   एसोसिएशन राजनांदगांव ने भिलाई क्रिकेट एसोसिएशन को मात्र एक रन से हराकर 5 अंक प्राप्त किए। जिला क्रिकेट एसोसिएशन धमतरी के मैदान में लीग आधार पर खेले जा रहे चार दिवसीय इस मैच में राजनांदगांव के कप्तान रोहन टांक ने शानदार ऑलराउंडर प्रदर्शन करते जहां 13 विकेट लिए। वहीं 56 रन की पारी भी खेली। 

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते राजनांदगांव की टीम मात्र 96 रन पर ही ऑलआउट हो गई। राजनांदगांव की तरफ  से देवराज साहू ने 26 एवं विवेक बोरकर ने 18 रन का योगदान दिया। बाद में खेलने उतरी भिलाई की टीम भी मात्र 93 रन पर अलाउट हो गई।

राजनांदगांव के कप्तान रोहन टॉक ने 43 रन देकर 6 विकेट लिए। वहीं नमन अग्रवाल ने 20 रन देकर 3 विकेट प्राप्त किया। राजनांदगांव ने दूसरी पारी में बैटिंग करते खराब शुरूआत की। उसके पहले तीन विकेट मात्र 34 रन पर ही आउट हो गए। तत्पश्चात निखिल कानोरिया, कप्तान रोहन टॉक एवं वैदिक मदुकर के शानदार अर्धशतकों की मदद से राजनांदगांव ने अपनी दूसरी पारी में 228 रन बनाएं। अब भिलाई के सामने 232 रन बनाकर जीतने की चुनौती थी। दूसरी पारी में भिलाई के बल्लेबाजों ने संभलकर बल्लेबाजी करना प्रारंभ किया, परंतु कप्तान रोहन टॉंक एवं नमन अग्रवाल की घूमती गेंदबाजी के सामने भिलाई के बल्लेबाज क्रमश: आउट होते गए।

मैच अब रोमांचक स्थिति में पहुंच चुका था। अंतिम समय में जब लग रहा था की भिलाई की टीम अपने लक्ष्य को प्राप्त कर लेगी, तभी उनके बल्लेबाज लक्ष्य से दो रन पहले ही ऑल आउट हो गए। जिला क्रिकेट एसोसिएशन की तरफ से कप्तान रोहन टॉक में सात विकेट लिए। वहीं नमन अग्रवाल के हिस्से 3 विकेट आया। इस तरह मैच में भिलाई की टीम एक रन से हार गई।

जिला क्रिकेट एसोसिएशन राजनांदगांव का अगला मुकाबला रायपुर से कांकेर के मैदान में होगा। जिला क्रिकेट एसोसिएशन राजनांदगांव के कप्तान रोहन टॉंक के इस प्रदर्शन के कारण उन्हें मैच का मैन ऑफ द मैच चुना गया। मैच के आब्जर्वर शेख अनवर थे। वहीं अंपायर की भूमिका में मनोज सिंग एवं आशुतोष जाधव थे। उक्त जानकारी मीडिया प्रभारी लक्ष्मण लोहिया ने दी।


अन्य पोस्ट