राजनांदगांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 2 फरवरी। घुमका थाना क्षेत्र की एक नाबालिग युवती को 6 माह पहले शादी का झांसा देकर भगाकर ले जाने और रेप करने के मामले में पुलिस ने आरोपी और नाबालिग को सोलापुर से घुमका थाना लाया गया। पुलिस ने आरोपी को न्यायालय के आदेश पर जेल भेजने की कार्रवाई की।
मिली जानकारी के अनुसार घुमका थाना क्षेत्र की एक प्रार्थिया ने 24 जून 2023 को पुलिस को सूचना देेते बताया कि 23 जून 2023 को उसकी 15 वर्षीय नाबालिग बालिका को बहला-फुसलाकर ले गया। घुमका पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध किया।
घुमका पुलिस द्वारा विवेचना के दौरान अपहृत बालिका व आरोपी की पतासाजी लगातार की जा रही थी।
आपरेशन मुस्कान के तहत पुलिस टीम द्वारा अपहृता एवं आरोपी का लोकेशन प्राप्त होने पर 31 जनवरी 2024 को पुलिस टीम उंबरे थाना करकंब जिला सोलापुर महाराष्ट्र पहुंचकर आरोपी सुमित ढीमर (21) खैरागढ़ के कब्जे से नाबालिग को बरामद कर आरोपी एवं नाबालिग को 1 फरवरी को थाना घुमका लाया गया।
प्रकरण में नाबालिग बालिका के कथन में आरोपी द्वारा शादी का झांसा देकर रेप करने के संबंध में तथ्य सामने आने पर आरोपी के विरूद्ध धारा 366, 376, 376 (2) द भादवि 4, 6 पॉक्सो एक्ट जोडक़र 1 फरवरी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।