राजनांदगांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 1 फरवरी। अवैध रूप से सट्टा लिखने वाले आरोपी को पुलिस ने पकडक़र कार्रवाई की। पुलिस ने आरोपी के पास से सट्टा-पट्टी और नगदी रकम बरामद किया।
मिली जानकारी के अनुसार एसपी मोहित गर्ग व अति. पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव राहुल देव शर्मा व पुलिस अनुविभागीय अधिकारी आशीष कुंजाम के निर्देशन पर जिले में चलाए जा रहे अभियान में अवैध रूप से सट्टा-पट्टी लिखने वालों पर कार्रवाई कर लगाम लगाया जा रहा है। इसी अभियान के तहत 31 जनवरी को मुखबिर सूचना पर चिचोला चौकी प्रभारी उमेश बघेल द्वारा अपनी पुलिस टीम के साथ अवैध रूप से सट्टा-पट्टी लिखने वाले राजेश यादव (34) को जीई रोड किनारे सकुन ढाबा के सामने ग्राम जनकपुर पुलिस चौकी चिचोला के पास एक सफेद रंग की कागज में अंकों के सामने रुपए-पैसा का दांव लगा लगाकर सट्टा-पट्टी लिखते पाए जाने पर आरोपी के कब्जे से एक सट्टा-पट्टी, एक डॉटपेन एवं नगदी रकम एक हजार 75 रुपए जब्त कर आरोपी के विरूद्ध अपराध क्रमांक 21/2024 धारा छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा-6 के तहत कार्रवाई किया गया। आरोपी को गिरफ्तार कर का न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।