राजनांदगांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 31 जनवरी। शहर के चिखली ओवरब्रिज में जाम से पटरीपार के बाशिंदों को आए दिन मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है। यातायात बाधित होने की बढ़ती समस्या से पटरीपार का एक बड़ी आबादी को शहर में आवाजाही के दौरान ट्रैफिक समस्या से जूझना पड़ रहा है। शहर की बढ़ती आबादी और वाहनों की संख्या में हुई बढ़ोत्तरी के बाद से ब्रिज में यातायात का दबाव बढ़ गया है। आने वाले दिनों में वैकल्पिक व्यवस्था नहीं होने से ब्रिज से गुजरना तनाव भरा साबित हो सकता है।
मिली जानकारी के मुताबिक खैरागढ़ जाने वाले मार्ग के ओवरब्रिज में वाहनों का लगातार दबाव बन रहा है। रेल्वे क्रॉसिंग बंद होने के कारण ओवरब्रिज से स्थानीय लोगों समेत खैरागढ़ जाने वाले वाहनों की भी आवाजाही हो रही है। सुबह 10 से दोपहर 12 बजे और शाम को 4 से 7 बजे के बीच लोगों की आवाजाही अधिक होने से जाम की स्थिति बन रही है। मंगलार को भी खैरागढ़ ओवरब्रिज में भारी वाहनों की आवाजाही अधिक होने से घंटों तक जाम के हालात बने रहे। जिससे पैदल और दोपहिया वाहन चालकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। यही स्थिति रोजाना देखने को मिल रही है।
नांदगांव शहर की आधी आबादी भी ओवरब्रिज से ही आवाजाही कर रही है। रेल्वे द्वारा स्टेशनपारा वार्ड के पास रेल्वे क्रासिंग पर अंडरब्रिज का निर्माण कार्य शुरू कराए जाने से लगभग एक साल से फाटक बंद है। ऐसे में स्टेशनपारा क्षेत्र से लेकर चिखली, शांतिनगर, शंकरपुर, मुदलियार चाल, शिक्षक नगर, गौरीनगर सहित दर्जनभर वार्ड के रहवासी ओवरब्रिज से ही आने-जाने के लिए मजबूर हैं। सुबह और शाम के वक्त लोगों की आवाजाही अधिक होने से जाम के हालात निर्मित हो रहे हैं।