राजनांदगांव

संतोष बने शहर के सर्वश्रेष्ठ बॉडी बिल्डर
31-Jan-2024 3:49 PM
संतोष बने शहर के सर्वश्रेष्ठ बॉडी बिल्डर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 31 जनवरी।
स्व. पुरूषोत्तम आजमानी के स्मृति में आयोजित जिला जिम संचालक संघ, जिला सतनामी सेवा समिति व जय भवानी व्यायाम शाला के तत्वावधान में 27 जनवरी को शहर इंटरजिम लेवल बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता 2024 सतनाम भवन में संपन्न हुआ। 

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में धनेश पाटिला व अध्यक्षता सूर्यकुमार खिलारी ने की। विशिष्ट अतिथि अशोक चौधरी, जीपी रात्रे, कुलबीर सिंह छाबड़ा, डॉ. थानेश्वर पाटिला, अजय श्रीवास्तव, अनुप हरिहारनो, डॉ. रोहन सोनकर, रंजना सोनकर, राजेन्द्र भारती, आत्माराम रात्रे, प्रतिमा बंजारे, अंजू बंजारे, खिलेश बंजारे आदि शामिल थे। 

स्पर्धा के परिणाम प्रथम समूह वर्ग में संतोष साहू प्रथम, टिकेश सोनकर द्वितीय, त्रिदेव नेताम तृतीय, विक्रेम चंद्रवंशी चतुर्थ, भुपेश टेकाम पंचम, द्वितीय समूह वर्ग में अनिकेत साहू प्रथम, मनीष ठाकुर द्वितीय, क्रीश पाल साहू तृतीय, आकाश सारथी चतुर्थ, सानु वर्मा पंचम, तृतीय समूह वर्ग में अभय शुक्ला, जुनैद खान, प्रवीण पटेल, जीतेश साहू, विनय सोनी, चतुर्थ समूह वर्ग में तुषार सोनी प्रथम, मयंक सार्वा द्वितीय रहे।

स्पर्धा में चैम्पियन ऑफ चैम्पियन का खिताब संतोष साहू बने। इसी प्रकार अभय शुक्ला को बेस्ट पोजर 2024 के खिताब से सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता के मुख्य निर्णायक शेख वसीम, विवेक रंजन सोनी, बसंत मैगी, नीरज शुक्ला, अशोक श्रीवास, नाहिद अख्तर, मनोज यादव, नितिन शर्मा थे। उक्त जानकारी तामेश्वर बंजारे ने दी।


अन्य पोस्ट