राजनांदगांव

गणतंत्र दिवस पर जिला न्यायालय हुआ रौशन
31-Jan-2024 3:12 PM
गणतंत्र दिवस पर जिला न्यायालय हुआ रौशन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 31 जनवरी। गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर जिला न्यायालय परिसर में प्रथम बार दीपोत्सव आयोजित कर देशभक्ति, आपसी सदभावना एकता का संदेश दिया गया।

अधिवक्ता संघ द्वारा अधिवक्ता राकेश ठाकुर के निर्देशन व अधिवक्ता पंकज गुप्ता के विशेष सहयोग से दीप जलाकर दीपोत्सव का आयोजन किया गया।

उक्त जानकारी देते अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष कृष्ण कुमार सिंह व पूर्व अध्यक्ष मनोज चौधरी ने बताया कि देशभक्ति आपसी सद्भावना भाईचारे एकता का संदेश देने उक्त आयोजन दीपोत्सव के माध्यम से दीप जलाकर किया गया। जिसमें जिला एवं सत्र न्यायधीश आलोक कुमार उपाध्याय सहित अन्य न्यायधीशगणों, अधिवक्तागणों द्वारा स्वयं दीये लगाए गए। उनमें बत्ती डाली गई तथा तेल डालकर दीप प्रज्जवलन किया गया। जिला एवं सत्र न्यायधीश व अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष द्वारा पूर्व सैनिकों का श्रीफल देकर सम्मान किया गया। गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर आयोजित आयोजन में न्यायधीशगण, अधिवक्तागण जिन्होंने शामिल होकर इसमें अपना योगदान देकर आयोजन को सफल बनाया।

उनके प्रति आभार प्रदर्शन अधिवक्ता संघ के सचिव ललित कश्यप द्वारा किया गया।


अन्य पोस्ट