राजनांदगांव

वन पट्टाधारी कृषक प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना उठाएं लाभ
31-Jan-2024 3:03 PM
वन पट्टाधारी कृषक प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना उठाएं लाभ

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 31 जनवरी।
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि केन्द्र क्षेत्रीय (सेन्ट्रल सेक्टर) योजना 1 फरवरी 2019 से संचालित है। योजना का उद्देश्य कृषकों को न्यूनतम आय सहायता दिलाना है। जिसकी राशि तीन समान किश्त 2 हजार रुपए कुल 6 हजार रुपए प्रतिवर्ष कृषकों के बैंक खाते में अंतरित की जाती है। 

जिले के विकासखंड छुरिया एवं डोंगरगढ़ में जिन कृषकों को वन अधिकार पट्टा अंतर्गत कृषि भूमि आबंटित की गई है और जिन कृषकों का प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजनांतर्गत पूर्व में पंजीयन नहीं हुआ है तथा उनके पास वन अधिकार पट्टा के तहत कृषि भूमि का पट्टा प्राप्त हुआ है और कृषि कार्य कर रहे हैं, ऐसे किसान अपने ग्राम के ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी से सम्पर्क कर प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में अपना पंजीयन करा सकते हैं। पंजीयन के लिए आवश्यक दस्तावेज आधार कार्ड, बैंक खाता का पासबुक, वन पट्टा का फोटोकापी संबंधित ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी को उपलब्ध कराते संपर्क कर सकते हैं। साथ ही पंजीयन के समय आधार से लिंक मोबाईल नंबर साथ लेकर अवश्य जाए। 

उप संचालक कृषि नागेश्वर लाल पांडे ने जिले के किसानों से कृषि विभाग के ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारियों से सम्पर्क कर अपना पंजीयन कराकर प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ प्राप्त करने का आग्रह किया है। शासन द्वारा वन पट्टाधारी कृषकों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना से शत-प्रतिशत लाभान्वित करने हेतु विशेष अभियान संचालित है। जिसकी शत-प्रतिशत अविलंब लक्ष्य पूर्ति करने निर्देश हैं। 


अन्य पोस्ट