राजनांदगांव

महिला स्वास्थ्यकर्मी के घर से नगदी-जेवर चोरी
31-Jan-2024 3:00 PM
महिला स्वास्थ्यकर्मी के घर  से नगदी-जेवर चोरी

राजनांदगांव, 31 जनवरी। डोंगरगांव क्षेत्र के अर्जुनी  के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ महिला स्वास्थ्यकर्मी के घर से जेवरात और नगदी समेत कुल ढ़ाई लाख रुपए कीमती के सामान अज्ञात चोरों ने पार कर दिया।  शादी समारोह में शामिल होने स्वास्थ्यकर्मी घर से बाहर थी। ऐसे वक्त में चोरों ने सेंधमारी की घटना को अंजाम दिया। 

मिली जानकारी के मुताबिक अर्जुनी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में जूनियर सेक्रेटियर, असिस्टेंट के पद पर कार्यरत यामिनी साहू 29 जनवरी को राजनांदगांव में अपने सहकर्मी के घर आयोजित विवाह कार्यक्रम में शामिल होने पहुंची थी। रात लगभग 12 बजे जब वह अपने क्वार्टर पहुंची तो सामने का दरवाजा टूटा मिला। अंदर जाकर देखने पर आलमारी एवं लॉकर भी टूटा हुआ था।  तलाशी करने पर पता चला कि चोरों ने सोने का नेकलेस, 20 हजार नगद, मंगलसूत्र समेत कुल ढाई लाख रुपए के सामान की चोरी की। डोंगरगांव पुलिस ने स्वास्थ्यकर्मी की रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है। अज्ञात चोरों की सरगर्मी से तलाश की जा रही है।

 


अन्य पोस्ट