राजनांदगांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 31 जनवरी। लोकसभा निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत कानून एवं व्यवस्था के मद्देनजर मंगलवार को अंतर्राज्यीय सीमावर्ती जिले के कलेक्टर्स एवं पुलिस अधीक्षकों की सुरक्षा समन्वय के लिए वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक आयोजित की गई।
इस दौरान संभागायुक्त दुर्ग संभाग सत्यनारायण राठौर, आईजी राजनांदगांव राहुल भगत, कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी संजय अग्रवाल, पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग एवं अन्य अधिकारी शामिल हुए। वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र के संभागायुक्त, कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक जुड़े रहे। विशेषकर संभागायुक्त जबलपुर, डीआईजी गढ़चिरौली एवं सभी सभी जिलों के कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक उपस्थित रहे।
संभागायुक्त दुर्ग संभाग सत्यनारायण राठौर ने कहा कि लोकसभा निर्वाचन के पहले अंतर्राज्यीय सीमा पर व्यापक तौर पर तैयारी किया जाना है। नक्सल प्रभावित क्षेत्रों एवं दूरस्थ क्षेत्रों में नेटवर्क की सुविधा होनी चाहिए। अंतर्राज्यीय सीमा पर शराब के अवैध परिवहन को रोकने अच्छी व्यवस्था करने की जरूरत है। स्वतंत्र एवं निष्पक्ष निर्वाचन के लिए अच्छी व्यवस्था करने की जरूरत है। उन्होंने भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुरूप कार्य करने के लिए कहा।
कलेक्टर संजय अग्रवाल ने कहा कि जिले के चार विधानसभा क्षेत्र हैं। महाराष्ट्र के गोंदिया जिले से अंतरराज्यीय बार्डर जुड़ा हुआ है और जिले की अंतर्राज्यीय सीमा से महाराष्ट्र का गोंदिया जिला लगा हुआ है। बोरतालाब, बागनदी भी अंतर्राज्यीय सीमा से लगे हुए हंै। विधानसभा निर्वाचन में महाराष्ट्र एवं मध्यप्रदेश जिले के कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक से अच्छा समन्वय रहा। भारत निर्वाचन आयोग की मंशा के अनुरूप जिले में नगदी, वस्तु एवं शराब के अवैध परिवहन को रोकने कार्य किया जा रहा है तथा चेक पोस्ट में स्थैतिक निगरानी दल और उडऩदस्ता दल कार्य करेंगे।
पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग ने कहा कि महाराष्ट्र के गोंदिया जिले के साथ लगभग 60 किमी तक सीमाएं है। विधानसभा निर्वाचन के दौरान नक्सल प्रभावित संवेदनशील क्षेत्रों के लिए गोंदिया जिले के साथ मिलकर अच्छा समन्वय किया गया था। सीआरपीएफ, आईटीबीपी के साथ भी समन्वय करते हुए कार्य किया गया। वायरलेस एवं अन्य व्यवस्था का प्रयोग करते हुए नेटवर्क स्थापित किया गया और लगातार सभी संपर्क में रहे।
इस अवसर पर इस दौरान कबीरधाम, खैरागढ़-छुईखदान-गंडई, मोहला-मानपुर-अम्बागढ़ चौकी एवं मध्यप्रदेश के बालाघाट, मंडला, डिंडौरी तथा महाराष्ट्र के गोंदिया, गढ़चिरौली जिले के कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक जुड़े रहे। कलेक्टोरेट राजनांदगांव के एनआईसी कक्ष से अपर कलेक्टर इंदिरा नवीन प्रताप सिंह तोमर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा, संयुक्त कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी खेमलाल वर्मा उपस्थित रहे।