राजनांदगांव
वाहन चालकों का 26 से प्रशिक्षण
24-Jan-2024 2:13 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
राजनांदगांव, 24 जनवरी। जिले में राष्ट्रीय सडक़ सुरक्षा माह के अंतर्गत यातायात विभाग द्वारा विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। जिले में राष्ट्रीय सडक़ सुरक्षा माह 2024 के तहत 15 जनवरी से 14 फरवरी 2024 तक आयोजित किया जा रहा है। संयुक्त कलेक्टर एवं परिवहन अधिकारी वीरेन्द्र सिंह ने बताया कि 26 और 27 जनवरी को परिवहन अधिकारी कार्यालय में वाहन चालकों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसके साथ लर्निंग लायसेंस भी बनाया जाएगा। उन्होंने बताया कि जिले के ब्लॉक स्पॉट का चिन्हांकन यातायात विभाग, परिवहन विभाग एवं लोक निर्माण विभाग द्वारा किया जाएगा। उन्होंने सभी जनसामान्य से गाड़ी चलाते समय सीट बेल्ट और दुपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट लगाने की अपील की।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


