राजनांदगांव

पूर्व प्रभारी मंत्री अमरजीत निभाएं वचन- भाजयुमो
08-Dec-2023 1:34 PM
पूर्व प्रभारी मंत्री अमरजीत निभाएं वचन- भाजयुमो

मूंछ मुंडवाने का वादा पूरा करने भेजा स्पीड पोस्ट से शेविंग किट

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
राजनांदगांव, 8 दिसंबर।
जिले के पूर्व प्रभारी मंत्री अमरजीत भगत को राज्य में भाजपा सरकार बनने पर मूंछ मुंडवाने का वादा याद दिलाने भाजयुमो ने शुक्रवार को स्थानीय पोस्ट ऑफिस से उनके निवास में शेविंग किट का एक बॉक्स भेजा है। 


चुनाव पूर्व भगत ने ताल ठोंकते हुए छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार के पुन: सत्तासीन होने का दावा करते कहा था कि भाजपा की सरकार बनने पर वह अपना मूंछ मुंडवा देंगे। मीडिया के सामने उन्होंने इस बयान के जरिये भाजपा को खुली चुनौती दी थी। भाजपा की सरकार बनने का मार्ग प्रशस्त हो गया है। 

इधर, भाजयुमो के जिलाध्यक्ष मोनू बहादुर सिंह ने पोस्ट ऑफिस में पहुंचकर एक शेविंग किट का बॉक्स भगत के पैतृक निवास के लिए स्पीड पोस्ट किया है।  जिलाध्यक्ष श्री बहादुर का कहना है कि चुनाव के दौरान पूर्व प्रभारी मंत्री ने कड़वे वचन बोले थे। जिसमें उन्होंने मूंछ मुंडवाने का दावा किया था। अब वक्त आ गया है कि भगत अपना वादा पूरा करें। उन्होंने कहा कि यदि उन्हें मूंछ मुंडवाने के लिए नाई नहीं मिल रहा है तो भाजयुमो यह व्यवस्था भी कर सकता है। गौरतलब है कि यह बयान काफी सुर्खियों में था। भगत ने यह बयान देकर भाजपा को कड़ी चुनौती दी थी। राज्य में कांग्रेस सरकार के अलावा भगत खुद अपने विधानसभा सीतापुर से शिकस्त खा गए।

इस दौरान मोनू बहादुर, गोलू सूर्यवंशी, आशीष जैन, गोलू गुप्ता, सज्जन ठाकुर, प्रखर श्रीवास्तव समेत अन्य लोग शामिल थे।


अन्य पोस्ट