राजनांदगांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनंादगांव, 7 जुलाई। खैरागढ़-छुईखदान-गंडई जिले के अंतर्गत नर्मदा मंडल के सिंगारपुर बूथ में सिंगारपुर एवं तुमड़ादाह में पूर्व विधायक एवं संसदीय सचिव कोमल जंघेल की उपस्थिति में नर्मदा मंडल के अंतर्गत आने वाले घने जंगल के बीच जनमन योजना से जुड़े ग्राम तुमड़ादाह में बैगा आदिवासियों एवं नर्मदा मंडल के कार्यकर्ताओं द्वारा भाजपा के संस्थापक स्व. डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती मनाई गई।
पूर्व विधायक जंघेल ने बताया कि डॉ. मुखजी जनसंघ एवं भाजपा के संस्थापक सदस्यों में से एक है। उन्हें भाजपा का पुरोधा भी कहा जाता है। मुखर्जी कश्मीर में धारा 370 के प्रमुख विरोधी थे, इसीलिए जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा कश्मीर से धारा 370 समाप्त किया गया, तो इसे मुखर्जी के सपनों को साकार होना बताया गया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से छुईखदान सरपंच संघ अध्यक्ष प्रकाश जंघेल, युवा नेता अनुज साहू, मुकचंद नायक, डॉ. डेरालाल मसखरे, भुनेश्वर सेन, सरपंच चंद्रकुमार वर्मा, अंजोरी धुर्वे, टीकाराम बैगा, सुंदर नेताम, साधु बैगा एवं बड़ी संख्या में आदिवासी महिलाएं उपस्थित रहे।
इस अवसर पर जनमन योजना के हितग्राहियों से मुलाकात कर योजना के क्रियान्वयन के संबन्ध में जानकारी लिया। लोगों प्रधानमंत्री नरेंद मोदी और प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का धन्यवाद किया । जिसके बदौलत उनके जीवन में उन्नति व गांव का विकास किया।