राजनांदगांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनंादगांव, 6 जुलाई। पांच दिन पहले हुए झगड़े की रंजिश को लेकर अपने ही दोस्त पर चाकू से जानलेवा हमला करने वाले आरोपी को डोंगरगढ़ पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपी से घटना में प्रयुक्त धारदार चाकू को पुलिस ने जब्त कर लिया। आरोपी के विरूद्ध हत्या के प्रयास धारा 296, 351(2), 109 बीएनएस के तहत कार्रवाई कर जेल भेजा गया। बताया गया कि आरोपी और आहत दोनों बचपन के दोस्त हैं।
मिली जानकारी के अनुसार 3 जुलाई को लगभग 7 बजे आरोपी श्याम निषाद उर्फ छोटू बिहारी 20 साल निवासी ताजिया चौक राधिका नगर डोंगरगढ़ ताजिया चौक के पास अपने दोस्त निथाज्जुद्दीन उर्फ आशिफ खान निवासी कश्मीरीपारा डोंगरगढ़ को अकेले जाते देख दोनों के बीच पांच दिन पूर्व हुए लड़ाई-झगड़े पर रंजिश रखते आरोपी मां-बहन की गंदी-गंदी गाली देकर तुझे आज जान से खत्म कर दूंगा कहकर अपने पास रखे धारदार चाकू से निथाज्जुद्दीन उर्फ आशिफ खान पर चाकू से बार-बार जानलेवा हमला कर लहूलुहान कर घायल कर दिया। जिसकी रिपोर्ट पर थाना डोंगरगढ़ में अप.क्र. 339/2025 धारा. 296, 351(2), 109 बीएनएस के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी का पता तलाश कर आरोपी श्याम निषाद उर्फ छोटू बिहारी से घटना में प्रयुक्त धारदार चाकू को जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।
मिली जानकारी के अनुसार एसपी मोहित गर्ग, एएसपी राहुल देव शर्मा एवं एसडीओपी डोंगरगढ़ आशीष कुंजाम के निर्देश पर डोंगरगढ़ थाना प्रभारी जितेन्द्र वर्मा द्वारा क्षेत्र में लगातार गश्त पेट्रोलिंग कर अवैध गतिविधियों, अवैध गांजा, शराब विक्रेता, चाकूबाज एवं अन्य असामाजिक तत्वों व सोशल मीडिया इंस्टाग्राम, फेसबुक आदि पर चाकू या आपत्तिजनक पोस्ट डालने वालों पर डोंगरगढ़ पुलिस निगरानी रखकर लगातार कार्रवाई किया जा रहा है।