राजनांदगांव

जिपं सीईओ ने बघेरा में फीकल स्लज ट्रीटमेंट प्लांट का किया निरीक्षण
07-Jul-2025 4:56 PM
जिपं सीईओ ने बघेरा में फीकल स्लज ट्रीटमेंट प्लांट का किया निरीक्षण

छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनंादगांव 7 जुलाई।
 जिला पंचायत सीईओ  सुरूचि सिंह ने स्वच्छ भारत मिशन-ग्रामीण के तहत प्रति शनिवार मनाए जा रहे स्वच्छता त्यौहार अंतर्गत ग्राम बघेरा का दौरा कर फीकल स्लज ट्रीटमेंट प्लांट (एफएसटीपी) का निरीक्षण किया।
 उन्होंने निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने प्लांट के संचालन, रख-रखाव और उसकी प्रभावशीलता की जानकारी ली। उन्होंने नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) के दिशा-निर्देशों के अनुरूप सभी ग्रामीणों से आग्रह किया कि वे अपने सेप्टिक टैंकों की हर तीन वर्षों में अनिवार्य रूप से सफाई कराएं। जिससे पर्यावरण की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके। इस अवसर पर स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण 2025 अंतर्गत ग्रामीणों को मोबाइल एप के माध्यम से अधिक से अधिक फीडबैक देने प्रेरित किया गया। जिला पंचायत सीईओ ने कहा कि स्वच्छता के क्षेत्र में नागरिकों की सक्रिय भागीदारी से न केवल जिले की रैंकिंग बेहतर होगी, बल्कि स्वच्छता का संदेश भी हर घर तक पहुंचेगा।
 

जिपं  सीईओ सुरूचि सिंह ने प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत वर्ष 2024-25 के स्वीकृत निर्माणाधीन हितग्राहियों के आवासों का निरीक्षण किया गया। उन्होंने हितग्राहियों से आवास निर्माण, मजदूरी भुगतान, सेंटरिंग प्लेट्स एवं निर्माण सामाग्री की उपलब्धता के संबंध में आवश्यक मार्गदर्शन देते आवास निर्माण में प्रगति लाने हेतु प्रोत्साहित किया गया। इस दौरान जनपद सीईओ, सहायक परियोजना अधिकारी-आवास, जिला समन्वयक, विकास खंड समन्वयक, तकनीकी सहायक आवास, आवास नोडल, ग्राम पंचायत के सरपंच, सचिव, आवास मित्र एवं ग्रामीणजन उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट