राजनांदगांव

ग्राम पंचायत मनकी में सीसी रोड निर्माण का भूमिपूजन
07-Jul-2025 5:25 PM
ग्राम पंचायत मनकी में सीसी रोड निर्माण का भूमिपूजन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनंादगांव, 7 जुलाई।
ग्राम पंचायत मनकी के वार्ड नं. 01 और वार्ड नं. 07 में सीसी रोड निर्माण के लिए रविवार को भूमिपूजन किया गया । इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य देवकुमारी, जनपद अध्यक्ष प्रतिभा पप्पू चंद्राकर, सरपंच अनामिका लीलचंद यादव, उपसरपंच नोखेलाल ठाकुर, पंचगण ज्ञानिकराम साहू, फरीदा बेगम, रूचि वैष्णव, बबीता ठाकुर, पूर्णिमा ठाकुर, त्रिवेणी उईके, पुष्पा ठाकुर सेवाराम साहू, टीकाराम साहू, संतोष नेताम, फूलबाई निषाद, मितानिन दशरू निषाद, मकसूदन ठाकुर, खिलावन नेताम, तीजनबाई निषाद, अंकालू निषाद समेत ग्रामीणजन शामिल थे।


अन्य पोस्ट