राजनांदगांव

यातायात नियमों का उल्लंघन, वाहन चालकों पर चालान
26-Nov-2023 3:18 PM
यातायात नियमों का उल्लंघन, वाहन चालकों पर चालान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 26 नवम्बर।
मोटर व्हीकल एकट के तहत 71 प्रकरणों में 71 वाहन चालकों से 22000/-रूपये समन शुल्क वसूल कर यातायात नियमों का पालने करने समझाईश दी गई। 
पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग के निर्देशन पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा के मार्गदर्शन में जिले के सभी थाना चौकी प्रभारियों को निर्देश दिया गया है कि अपने अपने थाना क्षेत्रों में एमसीपी लगाकर वाहनों की चेकिंग करें जिस पर जिले के समस्त थाना/चौकी एवं यातायात पुलिस द्वारा एमसीपी लगाकर आने जाने वालों वाहनों की चेकिंग किया जा रहा है जिस पर थाना डोंगरगढ़ पुलिस द्वारा मोटर व्हीकल एक्ट धारा 185 के तहत 01 प्रकरण, तीन सवारी के 07 प्रकरण, थाना छुरिया पुलिस द्वारा मोटर व्हीकल एक्ट के तहत 02 प्रकरणों में 02 व्यक्ति के विरूद्ध कार्यवाही की गई।

थाना डोंगरगांव पुलिस द्वारा तीन सवारी के 06 प्रकरण, थाना घुमका पुलिस द्वारा प्रेशर हॉर्न के 01 प्रकरण, बिना लायसेंस/मौके पर कागजात पेश न करने के 03 प्रकरण, तीन सवारी के 01 प्रकरण, यातायात पुलिस द्वारा बिना नंबर प्लेट के 07 प्रकरण, बिना लायसेंस/मौके पर कागजात पेश न करने के 09 प्रकरण, तीन सवारी के 16 प्रकरण कुल 71 प्रकरणों में 71 वाहन चालकों से 22000/-रूपये समन शुल्क वसूल कर यातायात नियमों का पालने करने हेतु समझाईश दी गई। यातायात नियमों का उल्लघंन करने वालों के विरूद्ध यह कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी।

 


अन्य पोस्ट