राजनांदगांव

चुनौतियों का सामना करते हुए आगे बढ़ें -समरेंद्र
26-Nov-2023 3:17 PM
चुनौतियों का सामना करते हुए आगे बढ़ें -समरेंद्र

विद्यार्थियों ने जानी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया की बारीकियां

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 26 नवंबर।
विश्व टेलीविजन दिवस के अवसर पर दिग्विजय महाविद्यालय के पत्रकारिता विभाग में विशेष व्याख्यान का आयोजन किया गया।  प्राचार्य डॉ. के एल टांडेकर के संरक्षण एवं निर्देशन में तथा विभागाध्यक्ष डॉ. बी एन जागृत के मार्गदर्शन में ‘वर्तमान परिदृश्य में इलेक्ट्रॉनिक मीडिया’ विषय पर आयोजित इस विशेष व्याख्यान में मुख्य वक्ता के रूप में रायपुर से समरेंद्र शर्मा ब्यूरो चीफ़, टाइम्स नाऊ और टाइम्स नाऊ नवभारत उपस्थित रहे।

इस अवसर पर एमओयू के अंतर्गत सेंट थॉमस कॉलेज भिलाई के पत्रकारिता विभाग से प्राध्यापक अमिताभ शर्मा एवं छवि किरण साहू सहित विद्यार्थीगण भी व्यख्यान का लाभ लेने उपास्थित हुए। इस अवसर पर रायपुर से व्यवसायी प्रसन्ना गट्टानी की उपस्थिति भी विशेष रही। अपने व्याख्यान में इलेक्ट्रॉनिक पत्रकारिता की ऐतिहासिक पृष्ठभूमि पर प्रकाश डालते हुए समरेंद्र शर्मा ने इसके वर्तमान परिदृश्य को विभिन्न संभावनाओं से घिरा हुआ बताया।

विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि हमारी पीढ़ी सौभाग्यशाली है जो संचारक्रान्ति के इस युग मे विभिन्न जनसंचार माध्यमों का लाभ ले पा रही है। उन्होंने कहा कि आज मीडिया के क्षेत्र में अनेक चुनौतियां हैं उन चुनौतियों से लड़ते हुए ही आपको आगे बढऩा है। लोकतंत्र के प्रहरी होने के नाते हमारी यह बड़ी जिम्मेदारी है कि हम सही गलत के बीच के फर्क को जानते हुए सही जानकारी लोगों तक पहुचाएं।

प्रसन्ना गाट्टानी ने विद्यार्थियों से विभिन्न सामयिक मुद्दों पर चर्चा करते हुए पत्रकारिता के महत्व को समझाया। विभागाध्यक्ष डॉ बीएन जागृत ने इस अवसर पर विद्यार्थियों को आज के युग मे पत्रकारिता के बदलते स्वरूप एवम उसमे सुधार की आवश्यकता को बड़े ही सहज तरीके से समझाया।अमिताभ शर्मा ने विद्यार्थियों को उन के उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम का संचालन पत्रकारिता विभाग की प्राध्यापक दीक्षा देशपांडे ने किया एवं आभार अमितेश सोनकर ने माना। इस अवसर पर विभाग की प्राध्यापक रेशमी साहू का विशेष सहयोग रहा। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में विद्यार्थियों की उपस्थिति रही।


अन्य पोस्ट