राजनांदगांव
31 दिसम्बर तक सम्पत्तिकर का भुगतान कर 4 प्रतिशत छूट का लाभ लें-निगम आयुक्त
राजनांदगांव, 25 नवंबर। वित्तीय वर्ष 2023-24 में शतप्रतिशत राजस्व वसूली के लिये नगर निगम सुनियोजित आभियान चला रही है। करदाताओं की सुविधा के लिये निगम राजस्व कार्यालय दिसम्बर माह में अवकाश के दिनों में खुली रहेगी, जहां करदाता अपने करो का भुगतान कर सकते है। साथ ही दिसम्बर माह में सम्पत्तिकर का भुगतान करने पर 4 प्रतिशत छूट का लाभ दिया जायेगा।
इस संबंध में आयुक्त अभिषेक गुप्ता ने बताया कि चालू वित्तीय वर्ष में शासन द्वारा दिसम्बर माह तक सम्पत्तिकर का भुगतान करने पर 4 प्रतिशत छूट का लाभ देने का प्रावधान है, जिसे ध्यान में रखते हुये नगर निगम द्वारा डोर टू डोर राजस्व वसूली करने के अलावा राजस्व कार्यालय में करदाताओं से करो की राशि ली जा रही है, ताकि उन्हें दिसम्बर माह तक सम्पत्तिकर का भुगतान करने पर 4 प्रतिशत छूट का लाभ मिल सके। साथ ही करदाताओं की सुविधा के लिये दिसम्बर माह में अवकाश के दिनों में भी राजस्व कार्यालय खुला रहेगा, जहां करदाता अपने करों का भुगतान कर सकते है।
आयुक्त गुप्ता ने बताया कि इस वित्तीय वर्ष 2023-24 में शासन लक्ष्य के अनुरूप सतप्रतिशत राजस्व वसूली के लिये सुनियोजित अभियान चलाकर राजस्व वसूली की जा रही है, बड़े बकायादारों को नोटिस जारी किया गया है, जिसके विरूद्ध कुछ लोगों द्वारा अपने लंबित करों का भुगतान किया गया, जिनके द्वारा भुगतान नहीं किया गया है।
उन्हें अंतिम नोटिस देकर भुगतान करने कहा गया है, भुगतान नहीं करने की स्थिति में नल विच्छेदन की कार्रवाई की जावेगी, आवश्यकता पडऩे पर कुर्की की कार्रवाई भी की जायेगी।
आयुक्त गुप्ता ने बताया कि राजस्व कर्मियो को भी डिमाण्ड के विरूद्ध वसूली करने कडी हिदायत दी गयी है, वसूली में लापरवाही बरतने पर उनके विरूद्ध भी अनुशासनात्मक कार्रवाई की जावेगी। दिसम्बर माह में राजस्व वसूली के लिये अवकाश के दिनों मे भी राजस्व कार्यालय खुली रहेगी, जिससे करदाता सम्पत्तिकर का भुगतानकर 4 प्रतिशत छूट का लाभ ले सके, वसूली के लिये अवकाश के दिनों में कर्मचारियों की ड्यूटी भी लगायी गयी है। उन्होंने नागरिकों से सम्पत्तिकर का भुगतान कर छूट का लाभ लेकर नगर विकास में सहयोग करने की अपील की है।


