राजनांदगांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 11 नवंबर। राज्य स्तरीय बौद्ध सम्मेलन गत् 7 नवंबर को तपोभूमि शिवनाथ नदी तट आक्सीजोन मोहारा भंवरमरा में आयोजित किया गया। पूज्य भदंत आनंद महास्थविर राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिल भारतीय भिक्खु महासंघ भारत नई दिल्ली के मुख्य आतिथ्य एवं भिक्खु धम्मतप आयोजक राज्य स्तरीय बौद्ध सम्मेलन की अध्यक्षता में संपन्न हुआ।
अध्यक्षता करते भिक्खु धम्मतप ने कहा प्रतिवर्ष शिवनाथ नदी तट स्थित तपोभूमि में राज्य स्तरीय बौद्ध सम्मेलन का आयोजन विश्व में शांति एवं मानवता का पैगाम देने के उद्देश्य से किया जा रहा है। इस अवसर पर पूज्य भदन्त आनंद महास्थविर ने कहा कि भारत में बुद्ध का जन्म हुआ, विश्व में भारत की पहचान है, जब भी भारत का प्रधानमंत्री हो या कोई भी मंत्री व उद्योगपति विदेश जाता है तो कहता है मैं बुद्ध के धरती से आया हूं, क्योंकि भारत का नाम विश्व पटल में बुद्ध की वजह से शांति, करूणा व मैत्री के रूप में दर्ज है। पूज्य भदन्त धम्मशिखर, पूज्य भदन्त देवेन्द्र महाथेरो श्रावस्ती ने भी अपने विचार रखे। सम्मेलन में बड़ी संख्या में बौद्ध भिक्खुओं की उपस्थिति रही।