राजनांदगांव

सालों बाद धनतेरस में कारोबार में रही उछाल
11-Nov-2023 2:40 PM
सालों बाद धनतेरस में कारोबार में रही उछाल

हर व्यवसाय में रही जबर्दस्त ग्राहकी, तीन सौ करोड़ से ज्यादा नांदगांव में कारोबार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 11 नवंबर।
सालों बाद धनतेरस में कारोबारियों के लिए कमाई का शानदार अवसर हाथ लगा। हर व्यवसाय में ग्राहकी जबर्दस्त रही। एक अनुमान के मुताबिक राजनांदगांव के बाजार में 3 सौ करोड़ से ज्यादा का कारोबार हुआ।

ठेले-खोमचों से लेकर सराफा दुकानों, कपड़ा व बर्तन दुकानों में व्यवसायियों ने देर रात तक अपने कारोबार से मोटी कमाई की। शहर के सराफा बाजार और दूसरे  व्यापारिक मार्गों में उमड़ी भीड़ देखने लायक थी। धनतेरस के मौके पर दुकानदारों ने अलसुबह कारोबार शुरू कर दिया। दोपहर के बाद बाजार में आवाजाही एक तरह से भीड़ के कारण ठप रही। व्यापारी भीड़ देखकर उत्साहित रहे। अलग-अलग सेक्टर से जमकर लोगों ने खरीदी की। सोने-चांदी का व्यापार भी चमका रहा। मोटर साइकिल की खरीदी के लिए शो-रूम में लोगों की देर रात तक मौजूदगी रही। 

धनतेरस के अवसर पर शुक्रवार को सुबह से ही बाजार सजकर तैयार हो गया था। सुबह से ही ग्राहकों की भीड़ बाजार इलाके में पहुंचने लगी। देर शाम तक लोग खरीदते करते नजर आए। धनतेरस के अवसर पर लोग आटोमोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक, सोने-चांदी  व कपड़े समेत अन्य सामग्रियों की जमकर खरीदी की। धनतेरस के अवसर पर पहले से ही शहर के अलग-अलग दुकानों में स्टॉक कर लिया गया था। 

इधर शहर के म्युनिसिपल स्कूल मैदान में पटाखा दुकानों में भी लोग पटाखों की खरीदी करने पहुंचते रहे। इसके अलावा मिट्टी के दीये और लक्ष्मीजी की प्रतिमा और फोटो समेत माला व अन्य पूजन सामग्रियों की दुकानों में भी लोग खरीदी करते नजर आए। इधर बाजार में लोगों की खरीदी के लिए पहुंचने का क्रम बढऩे से बाजार इलाके में ट्रैफिक व्यवस्था चरमराते दिखाई दी। इस वजह से जाम के हालात भी बने रहे। वहीं पुलिस की टीम भी बाजार में अलग-अलग इलाकों में  गश्त कर यातायात व्यवस्था को दुरूस्त करया। 

आज भी सुबह से बाजार में चहल-पहल
दीपावली पर्व के अवसर पर बाजार में सामानों की खरीदी करने लोगों की भीड़ सुबह से नजर आई। शनिवार को सुबह से पूजन सामग्रियों के अलावा, दीये, लक्ष्मीजी की प्रतिमा, फूल-फल और पटाखों की दुकानों में लोगों की भीड़ नजर आई। लोग दोपहिया वाहनों को दुकानों के सामने व सडक़ के बीच में खड़ी किए। ऐसे ही स्थिति मानव मंदिर चौक से ईमाम चौक तक नजर आता रहा। दीपावली पर्व के मद्देनजर शहरी समेत ग्रामीण इलाकों के लोग भी स्थानीय बाजार में खरीदी करने पहुंचते रहे। 
 


अन्य पोस्ट