राजनांदगांव

पिता की मारपीट से तंग आकर पुत्रों ने की गोली मारकर हत्या
11-Nov-2023 2:39 PM
पिता की मारपीट से तंग आकर पुत्रों ने की गोली मारकर हत्या

पिता के शव को दफनाया था जंगल में

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 11 नवंबर।
लड़ाई झगड़ा एवं मारपीट करने की आदत से तंग आकर अपने ही पिता को डंडे और बंदूक से उसकी हत्या कर शव को दफनाने वाले बालिग एवं नाबालिग पुत्र को पुलिस ने गिरफ्तार कर कार्रवाई की।

मिली जानकारी के अनुसार बीते 5 नवंबर को हरीलाल मंडावी 48 साल निवासी पंडरापानी पुलिस चौकी जोब द्वारा चौकी आकर जुबानी रिपोर्ट दर्ज कराया कि 5 नवंबर को ग्राम में देव कार्य से ग्राम प्रमुखों का बैठक रखा गया था। बैठक में बंशीलाल मंडावी नहीं आया था, तब गांव के प्रमुखों द्वारा कोटवार गौतम को बंशीलाल मंडावी के घर बुलाने भेजे, तब बंशीलाल का बड़ा पुत्र अमन मंडावी बैठक में आया। बंशीलाल के बारे में पूछताछ करने पर अमन मंडावी ने बताया कि 27 अक्टूबर की रात करीबन 8 बजे पिताजी द्वारा मुझे और छोटे भाई को मारपीट करने पर उतारू हो गया था, तब मैं और मेरा छोटा भाई अपने पिता को डंडे एवं घर में रखे भरमार बंदूक से सीने में मारने पर पिता की मृत्यु हो गई। उसके शव को जंगल में दफना दिए हैं। उक्त जानकारी देने पर 5 नवंबर को पुलिस चौकी जोब में मर्ग कायम कर जांच में लिया गया। 

मामला गंभीर होने पर राजनांदगांव पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग से मार्गदर्शन प्राप्त कर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी डोंगरगढ़ आशीष कुंजाम के निर्देशन में थाना प्रभारी छुरिया निरीक्षक शिवप्रसाद चन्द्रा एवं चौकी प्रभारी जोब उप निरी. आरएस नेताम के नेतृत्व में मृतक के पुत्र अमन मंडावी 19 साल एवं छोटा भाई विधि से संघर्षरत बालक 17 साल के निशानदेही पर शव उत्खनन की कार्रवाई कार्यपालिक दंडाधिकारी छुरिया एवं पंचानगणों की उपस्थिति में शव का निरीक्षण कर शव पंचनामा कार्रवाई पश्चात सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र छुरिया के डॉ.चंद्रशेखर वर्मा द्वारा मृतक बंशीलाल मंडावी के शव को मेडिकल कॉलेज पेंड्री राजनांदगांव रिफर किए जाने से शव का पीएम मेडिकल कॉलेज राजनांदगांव से कराया गया। 

मृतक का बड़ा पुत्र अमन मंडावी एवं नाबालिग छोटा पुत्र से पूछताछ करने पर बताया कि अपने पिता द्वारा आए दिन लड़ाई-झगड़ा व मारपीट करने की आदत से तंग आकर घटना दिनांक व समय को हत्या कारित करना स्वीकार करने पर घटना में प्रयुक्त डंडा एवं भरमार बंदूक को जब्त कर पुलिस चौकी जोब थाना छुरिया में पंजीबद्ध कर आरोपी अमन मंडावी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया। न्यायालय के आदेश से आरोपी अमन मंडावी को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया एवं नाबालिग को बाल संप्रेक्षण गृह में दाखिल किया गया है।


अन्य पोस्ट